May 05 - 05, 2022 06:30 PM To 07:45 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( JURISTS WING, BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris Dayal Bagh Ambala Cantt
  • Center Phone
    09416496516
  • Subject/Topic/Theme
    Get Together ( General )
  • Speaker
    BK Dr. Reshmi Oza, Mumbai
  • Guests
    CA. V K Jain (Charted Accountant), CA. A D Gandhi (Charted Accountant)
  • Beneficieries
    30
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    Dr. रेशमी ओझा के अम्बाला आगमन पर दयाल बाग ब्रह्मा कुमारिज के द्वारा 5 मई शाम 6:30 बजे शहर के CA व वकीलों का स्नेह मिलन का आयोजन किया गया।<br/>25 से 30 शहर के गणमान्य CA सेंटर पर आए। एक एक करकर सबने अपना संक्षिप्त परिचय तथा केंद्र पर आने का अनुभव सांझा किया।<br/>Dr. रेशमि ओझा ने सभी CA को संबोधित करते हुए एकाउंटेंट्स (Accountants) की भाषा मे तथा सटीक उदाहरणों से वैल्यूज (Values) का महत्व समझाया। समय का इशारा देते हुए कहा कि स्वयं का सत्य परिचय अति आवश्यक है और यही सच्ची सुख शांति प्रदान करेगा। साथ ही हमारे कार्य क्षमता तथा कार्य कुशलता को बढ़ाएगा।<br/>ब्रह्मा कुमारिज से संबंधित अनेक भ्रांति जैसे पति पत्नी को भी बेहन बनाना, ब्रह्मचर्य, अन्न शुद्धि आदि जो समाज में फैली हुई है उसका ज्ञान विज्ञान के आधार पर सहज स्पष्टीकरण किया । सेंटर पर उपस्तिथ अतिथियोका का प्रश्नों का समाधान दे कर सभी को संतुष्ट भी किया। सबको भोग/प्रसाद वितरित किया गया |
  • Special Moments
    सबको भोग/प्रसाद दिया गया |
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
    अनेक कंपनी और इंडस्ट्री में मैडिटेशन कार्यक्रम के लिए आमंत्रण मिला |
  • Feedback
    A.D. Gandhi, C.A ने बताया, आश्रम पर आते ही ऐसा अनुभव होता जैसे जन्नत में आ गए है| जीवन में राजयोग का बहुत ही महत्व है, इसको अब जीवन का अंग बनाना ही है|

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display