Felicitation Ceremony

Register for this event
Jun 13 - 13, 2023 09:00 AM To 11:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Awareness Session, Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Project
    Mera Bharat Swarnim Bharat (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Shiv Darshan Bhawan, Gursarai.
  • Center Phone
    09453164255
  • Center
    GURSARAI
  • Center Email
    gursaraibk@gmail.com
  • Subject/Topic/Theme
    Felicitation Ceremony ( Mera Bharat Swarnim Bharat (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Chitra Didi, BK Uma Didi, BK Kavita Didi
  • Guests
    Chairman Gursarai, E.O Gursarai, Samast Parshad & Patrakar
  • Beneficieries
    300
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *नगर की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद गण और समस्त पत्रकार बंधुओं का किया गया सम्मान*<br/><br/> प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुरसराय द्वारा किया गया ईश्वरीय सम्मान समारोह का आयोजनl *राजनीति में आध्यात्मिकता का समावेश* विषय को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया l स्वागत तिलक, बैच एवं स्वागत नृत्य के माध्यम से स्वागत सत्र हुआ संपन्न l अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ,मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बीके चित्रा दीदी बरुआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ,मुख्य अतिथि श्री जयपाल सिंह दाऊ , विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी, सतीश चौरसिया,अध्यक्षता कर रहे मेजर अखिलेश पिपरैया , समस्त पार्षद गण एवं पत्रकार बंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया l ब्रम्हाकुमारी चित्रा दीदी जी ने सभी को एक बार धरती का स्वर्ग माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया और कहा स्वर्ग देखना हो तो माउंट आबू चलकर देखिए l दीदी जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट की और कहा यहां प्रतिदिन नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी बनने की ईश्वरीय पढ़ाई , पढ़ाई जाती है l कविता दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की अगर राजनीतिक सत्ता और आध्यात्मिकता सत्ता दोनों ही एक हो जाए तो यह भारत सचमुच में स्वर्णिम भारत बन जाएगा l राजयोगिनी उमा दीदी जी ने कहा ना हथियार से ना औजार से , दिलों में कब्जा होता है हमारे व्यवहार से l अधिशासी अधिकारी जी ने कहा हम सभी को बहनों के प्रत्येक कार्य में सहयोगी बन अपने नगर को नंबर वन बनाएंगे l और नगर पालिका अध्यक्ष जी ने सभी बहनों की भूरी भूरी प्रशंसा की l साथ साथ अखिलेश पिपरैया जी एवं सतीश चौरसिया जी और गोविंद सिंह सिसोदिया जी ने भी सभी को शुभकामनाएं दी l समस्त पार्षद गण एवं पत्रकार बंधुओं को धन के साथ दुआएं कमाने , नगर को स्वच्छ एवम खुशहाल बनाने की प्रतिज्ञा भी कराई गई l इस कार्यक्रम में बी के पूजा दीदी टहरौली केंद्र प्रभारी , बी के कल्याणी बहन, बी के दीक्षा बहन, पार्षद गण सलमान खान गजेंद्र प्रताप बरोनिया ,विनोद कुमार यादव, महेश चंद्र सोनी, अज्जू मौर्या, कुंदन चौहान , प्राची सुमंत सोनी, दशरथ कुशवाहा ,जयवर्धन मौर्य, ऋषभ वशिष्ठ ,राजीव कुमार छाया अतुल ,रमेश चंद्र, नीरज घोष ,राकेश त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, एवम पत्रकार बंधु सार्थक नायक, हरिश्चंद्र नायक ,राजेश अग्रवाल ,फूल सिंह परिहार, सरजू शरण पाठक, अखिलेश कुमार तिवारी, आशुतोष गोस्वामी , अरुण चतुर्वेदी, सुखदेव ब्यास, शिशुपाल सिंह सरस, गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया, वेद प्रसाद द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, सोम मिश्रा, बुद्दे सेन, श्याम अग्रवाल, कुलदीप खरे, सुनील कुमार, रामकुमार सिंह, कोशल किशोर एवम बड़ी संख्या में क्लास की माताएं,बहनें तथा अन्य गणमान्य नागरिक राजेंद्र बिलैया, अरविंद जैन (पिच्चन), सुबोध अग्रवाल, महेश सोनी, अशोक अग्रवाल, रामसेवक बिलैया, प्रहलाद परिहार, प्रमोद गुप्ता , भारत यादव, ओम प्रकाश बिलैया,सीताराम कुशवाहा, प्रदीप रहे सम्मिलित l*नगर की नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष एवं पार्षद गण और समस्त पत्रकार बंधुओं का किया गया सम्मान*<br/><br/> प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गुरसराय द्वारा किया गया ईश्वरीय सम्मान समारोह का आयोजनl *राजनीति में आध्यात्मिकता का समावेश* विषय को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया l स्वागत तिलक, बैच एवं स्वागत नृत्य के माध्यम से स्वागत सत्र हुआ संपन्न l अतिथि देवो भव की परंपरा को निभाते हुए कार्यक्रम संयोजिका ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ,मऊरानीपुर केंद्र प्रभारी बीके चित्रा दीदी बरुआसागर केंद्र प्रभारी बीके उमा दीदी ,मुख्य अतिथि श्री जयपाल सिंह दाऊ , विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी, सतीश चौरसिया,अध्यक्षता कर रहे मेजर अखिलेश पिपरैया , समस्त पार्षद गण एवं पत्रकार बंधुओं के द्वारा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया l ब्रम्हाकुमारी चित्रा दीदी जी ने सभी को एक बार धरती का स्वर्ग माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया और कहा स्वर्ग देखना हो तो माउंट आबू चलकर देखिए l दीदी जी ने आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान करते हुए ईश्वरीय सौगात भेंट की और कहा यहां प्रतिदिन नर से नारायण और नारी से लक्ष्मी बनने की ईश्वरीय पढ़ाई , पढ़ाई जाती है l कविता दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा की अगर राजनीतिक सत्ता और आध्यात्मिकता सत्ता दोनों ही एक हो जाए तो यह भारत सचमुच में स्वर्णिम भारत बन जाएगा l राजयोगिनी उमा दीदी जी ने कहा ना हथियार से ना औजार से , दिलों में कब्जा होता है हमारे व्यवहार से l अधिशासी अधिकारी जी ने कहा हम सभी को बहनों के प्रत्येक कार्य में सहयोगी बन अपने नगर को नंबर वन बनाएंगे l और नगर पालिका अध्यक्ष जी ने सभी बहनों की भूरी भूरी प्रशंसा की l साथ साथ अखिलेश पिपरैया जी एवं सतीश चौरसिया जी और गोविंद सिंह सिसोदिया जी ने भी सभी को शुभकामनाएं दी l समस्त पार्षद गण एवं पत्रकार बंधुओं को धन के साथ दुआएं कमाने , नगर को स्वच्छ एवम खुशहाल बनाने की प्रतिज्ञा भी कराई गई l इस कार्यक्रम में बी के पूजा दीदी टहरौली केंद्र प्रभारी , बी के कल्याणी बहन, बी के दीक्षा बहन, पार्षद गण सलमान खान गजेंद्र प्रताप बरोनिया ,विनोद कुमार यादव, महेश चंद्र सोनी, अज्जू मौर्या, कुंदन चौहान , प्राची सुमंत सोनी, दशरथ कुशवाहा ,जयवर्धन मौर्य, ऋषभ वशिष्ठ ,राजीव कुमार छाया अतुल ,रमेश चंद्र, नीरज घोष ,राकेश त्रिपाठी, सुरेंद्र कुमार अग्रवाल, एवम पत्रकार बंधु सार्थक नायक, हरिश्चंद्र नायक ,राजेश अग्रवाल ,फूल सिंह परिहार, सरजू शरण पाठक, अखिलेश कुमार तिवारी, आशुतोष गोस्वामी , अरुण चतुर्वेदी, सुखदेव ब्यास, शिशुपाल सिंह सरस, गोविंद प्रताप सिंह सिसोदिया, वेद प्रसाद द्विवेदी, अखिलेश तिवारी, सोम मिश्रा, बुद्दे सेन, श्याम अग्रवाल, कुलदीप खरे, सुनील कुमार, रामकुमार सिंह, कोशल किशोर एवम बड़ी संख्या में क्लास की माताएं,बहनें तथा अन्य गणमान्य नागरिक राजेंद्र बिलैया, अरविंद जैन (पिच्चन), सुबोध अग्रवाल, महेश सोनी, अशोक अग्रवाल, रामसेवक बिलैया, प्रहलाद परिहार, प्रमोद गुप्ता , भारत यादव, ओम प्रकाश बिलैया,सीताराम कुशवाहा, प्रदीप रहे सम्मिलित l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display