ROAD SAFTY WEEK CAMPAIGN LAUNCHING

Register for this event
May 15 - 15, 2023 07:00 AM To 02:00 PM
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की तरफ से आज सवेरे सड़क सुरक्षा अभियान के तहत विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए बहादुरगढ़ शहर के सरकारी स्कूल में कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुंबई से सड़क सुरक्षा परिवहन ,ब्रह्माकुमारीज की सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी आए उन्होंने बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया। इसके पश्चात शक्ति निकेतन स्कूल के बच्चों ने ब्रह्माकुमारी के सदस्यों के साथ मिलकर रैली निकाली। भारत को नशा मुक्त बनाने के लिए नारे लगाए । सड़क सुरक्षा के बारे में जनजागृति फैलाते हुए यह रैली रेलवे रोड से होती हुई सरकारी स्कूल के सामने से नहरा नहरी रोड से वापस अपने स्कूल पहुंची।<br/>इसी कार्यक्रम के अंतर्गत सवेरे 10:30 बजे श्री रामा भारती स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रोजेक्ट की, बहादुरगढ़ क्षेत्र में लॉन्चिंग की गई। इसके साथ साथ जल जन अभियान एवं नशा मुक्त मेरा भारत अभियान का भी दीप जलाकर शुभारंभ किया गया । इस अवसर पर लगभग 300 विद्यार्थी श्री रामा भारती पब्लिक स्कूल के उपस्थित रहे। ब्रह्माकुमारी बहादुरगढ़ सेवाकेंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी अंजलि दीदी ने बताया कि इस सप्ताह लगभग 50000 बच्चों को सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराना है। स्वयं जागृत रहकर अन्य लोगों को भी जागृति दिलानी है। बहादुरगढ़ को सारे हरियाणा में आदर्श के रूप में स्थापित करना है। सरकार के साथ मिलकर ब्रह्माकुमारी संस्था यह जो सामाजिक कार्य कर रही है उससे असंख्य लोग लाभान्वित होंगे।<br/>लॉन्चिंग के इस कार्यक्रम में एसडीएम बहादुरगढ़ श्री अनिल कुमार जी ,डीएसपी श्री पवन शर्मा जी , ट्रैफिक पुलिस अधिकारी बी के सतीश भाई जी, श्री सत्येंद्र जी ,श्री सुधीर भारद्वाज जी, स्कूल की प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। समाजसेवी सत्येंद्र दहिया जी ने नशा मुक्त भारत अभियान पर अपना वक्तव्य दिया ।उन्होंने कहा जब युवा नशे से मुक्त होगा तब ही भारत उन्हें सोने की चिड़िया कहलाएगा। ब्रह्माकुमारी अमृता दीदी जी ने जल जन अभियान के विषय में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा पानी बनाया नहीं जा सकता परंतु बचाया तो जा सकता है ।जल जीवन का आधार होता है ।सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा विषय पर मुंबई से पधारी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी जी ने अपना वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा का आधार मन तंदुरुस्त एवं सदा व्यवहार है ।जितना मन शांत रहेगा ,सकारात्मक विचारों से पोषित रहेगा उतना दुर्घटना कम होने के आसार होते हैं।<br/>एस डी एम बहादुरगढ़ श्री अनिल कुमार जी ने बताया की हमें अपने व्यवहार में सदा सकारात्मक रहना है तभी हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं से बच सकते हैं ।ब्रह्माकुमारी दीपा दीदी जी ने संस्था का परिचय देते हुए बताया की हर जगह त्रिकोण, षटकोण के बारे में बताया जाता है। परंतु दृष्टिकोण के बारे में उसे कैसे सकारात्मक बनाए वह संस्था बहुत अच्छी तरह से विस्तार करती है । विश्व के 140 देशों में निस्वार्थ भाव से जनजागृति के इस कार्य में महिलाओं द्वारा संचालित एक मात्र संस्था है ।<br/>ब्रह्माकुमारी रेनू दीदी जी ने आए हुए सभी अतिथियों का शब्दों द्वारा सम्मान किया। ब्रह्माकुमारी विनीता दीदी जी ने राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया। सभी के मन को सकारात्मक प्रकंपन से पोषित किया ।मन को शांत कर परमपिता परमात्मा से जोड़कर मन में अगर किसी के प्रति कोई दुर्भावना है तो उसे समाप्त करने का संकल्प कराया ।ब्रह्माकुमार दिनेश भाई ने सभी का धन्यवाद किया। अभियान के दौरान बताई गई इन सब बातों को जीवन में प्रैक्टिकल रूप देने के लिए संकल्प कराया। सभी ने प्रतिज्ञा की नशे से मुक्त होकर औरों को भी नशे से होने वाली हानि को बता कर अपने भारत देश को स्वर्णिम भारत देश बनाएंगे। अंत में सभी को प्रभु प्रसाद एवं ईश्वरीय साहित्य देकर कार्यक्रम को सकारात्मक रूप से संपन्न किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display