Science and Spirituality

Register for this event
Sep 12 - 12, 2022 07:00 PM To 08:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SpARC WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmkumaris Centre, Bihar Sharif, Nalanda
  • Center Phone
    08789218286
  • Center
    BIHAR SHARIF
  • Center Email
    biharsharif@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Science and Spirituality ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Dr. Sushil Chandra, (Scientist `G` Additional Director of D.R.D.O.)
  • Beneficieries
    60
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    भैसासुर (बिहार शरीफ) स्थित ब्रह्माकुमारीज के स्थानीय सेवा केंद्र पर `साइंस एंड स्पिरिचुअलिटी` विषय पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसके मुख्य वक्ता डी.आर.डी.ओ. के साइंटिस्ट एवं एडीशनल डायरेक्टर डॉ सुशील चंद्र जी थे l जो पिछले 35 वर्षों से देश ही नहीं अपितु पूरे विश्व को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं l<br/>कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया l तथा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन ने मुख्य अतिथि का स्वागत फूलों के गुलदस्ते से किया l <br/>आगे मुख्य वक्ता डॉ सुशील चंद्रा जी ने, उनके द्वारा किए गए रिसर्च और परिणाम को लोगों के साथ शेयर किया l उन्होंने कहा कि रोड पर जैसे गाड़ियों के संचालन के लिए ट्रैफिक रूल्स बने हुए हैं,यदि यह रूल या ट्रैफिक सिग्नल ना होता तो ना जाने कितने ही एक्सीडेंट रोज होते l तो गाड़ियों के आवागमन को कंट्रोल करने के लिए यह ट्रेफिक सिगनल्स हैं, ठीक वैसे ही हमारे विचार भी आउट ऑफ कंट्रोल लगातार फ्लो होते रहते हैं l इन विचारों को भी हमें समय-समय पर स्टॉप करने की जरूरत है l उन्होंने कहा कि गॉड ने हमें इतनी शक्ति दी है यदि हम अपने विचारों के ऊपर सिर्फ अटेंशन दें तो भी बेस्ट थॉट्स कम होने लगते हैं l तो हमें जरूरत है अपने विचारों के ऊपर अटेंशन देने की l आगे उन्होंने बायोमेडिकल इंजीनियरिंग, बायो मेडिकल टेक्नोलॉजी तथा डिजास्टर मैनेजमेंट में किए गए रिसर्च सभी को शेयर किया l तथा अभी वह कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस के ऊपर प्रोजेक्ट कर रहे हैं तथा बताया कि हमारी टीम ने 159 मेडिकल स्टूडेंट के माइंड के ऊपर रिसर्च किया तो पाया कि 70 परसेंट से ज्यादा स्टूडेंट्स हाइपर डिप्रेशन के दौर से गुजर रहे हैं ,और खास बात यह है कि यह बात उन्हें भी मालूम नहीं l इस प्रकार के कई रिसर्च उन्होंने लोगों के साथ शेयर किए l<br/> इस दौरान रोटरी क्लब बिहारशरीफ, रोटरी क्लब नालंदा, रोटरी क्लब तथागत, इनरव्हील क्लब, मॉर्निंग वॉक टीम, के सभी सदस्यों सहित कुछ शिक्षाविद तथा संस्था के भाई-बहन उपस्थित थे l सभी ने इस कार्यक्रम का भरपूर लाभ उठाया तथा मुख्य अतिथि डॉ सुशील चंद्र जी को धन्यवाद ज्ञापन किया l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display