Nov 05 - 05, 2022 02:00 PM To 04:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Diwali
  • Venue
    Mulya Upvan, Acharpura, Bhopal
  • Center Phone
    09425303630
  • Subject/Topic/Theme
    Sneh Milan ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी के किरण (संचालिका, ब्रह्माकुमारीज मूल्य उपवन, अचारपुरा)
  • Guests
    1) धीरज कुमार, (डायरेक्टर, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन) 2) नवदीप सिंह (अध्यक्ष, अचारपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन)
  • Beneficieries
    30
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    महत्व बोध एवं सतत कर्तव्य पालन की याद दिलाते हैं त्योहार - बी के किरण<br/><br/>देना ही पाना है का मंत्र याद दिलाता है दिवाली का त्योहार- बी के किरण<br/><br/>त्योहारों के माध्यम से जीवन के लिए आवश्यक मूल्यों की याद दिलाई जाती है। यह भारत देश की सांस्कृतिक विरासत हमारे जीवन को भी औरों के लिए एक समृद्ध विरासत छोड़ जाने के लिए प्रेरणा देता है । त्यौहार जीवन मूल्यों के महत्व का बोध कराने और उन्हें सतत कर्तव्य के रूप में पालन करने की सशक्त प्रेरणा देने के माध्यम हैं। दिवाली का यह त्यौहार हमें सिखाता है कि शुभ देना स्वतः ही शुभ पाना है ,अतः हम सभी सदा शुभकामना व शुभभावना दे करके अपने लिए स्वतः ही शुभ या पुण्य संचित करते हैं ,यह कर्मों का गुह्य सिद्धांत है। जो इसे अपना लेता है वह दूसरे के व्यवहार पर ध्यान न देकर अपने व्यवहार को सदा सुखदाई बनाने में ध्यान देता है । यही दीपावली का शुभ संदेश है। उक्त विचार दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज मूल्य उपवन अचारपुरा की संचालिका ब्रह्मा कुमारी किरण में व्यक्त किए । उन्होंने पीपीटी प्रेजेंटेशन के द्वारा मूल्य उपवन के उद्देश्य लक्ष्य एवं गतिविधियों तथा सामाजिक उपयोगिता के बारे में प्रकाश डाला। इस अवसर पर उन्होंने तनाव मुक्त रहने का सभी को मंत्र देते हुए कहा कि अगर हम तनाव को परिस्थिति जन्य समझेंगे तो सदा परिस्थितियों के गुलाम रहेंगे ।अगर हम थोड़ा सा अंतर्मुखी होकर चिंतन करें तो पाएंगे की तनाव का कारण परिस्थितियां नहीं, अपितु परिस्थितियों को हमारा देखने का अंदाज है। अगर हम परिस्थितियों को सही अंदाज में देखें तो उन्हें तनाव की बजाए तोहफा बना सकते हैं ।<br/> दिवाली स्नेह मिलन कार्यक्रम में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर धीरज कुमार एवं उनकी धर्मपत्नी निशा जी अचारपुरा इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप सिंह जी,ब्रह्मा कुमारी किरण , ब्रम्हाकुमारी संगीता एवं अन्य उपस्थित गणमान्य भाई बहनों ने दीप प्रज्वलित कर ज्ञान के प्रकाश को सब तक फैलाने का शुभ संकल्प लिया ।<br/> नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन के डायरेक्टर धीरज कुमार जी ने अपनी शुभकामनाएं दी और ब्रह्मा कुमारीज मूल्य के साथ मिलकर इंस्टिट्यूट के बच्चों के लिए क्या बेहतर किया जा सकता है उनकी संभावनाओं पर भी चर्चा की ।अचारपुरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष नवदीप सिंह जी ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रेरित की एवं इंडस्ट्रियल स्टाफ के लिए यहां की सेवाओं का लाभ लेने हेतु सभी को प्रेरणा दी। <br/>तत्पश्चात प्रसाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया और मैडिटेशन हॉल में मैडिटेशन कराया गया। उन्हें बताया गया कि व्यस्त लोंगो के लिये यह सबसे सरल एवं प्रभावी मैडिटेशन है।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display