सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ऑटो चालकों का ज्ञान योग शिविर

Register for this event
Mar 04 - 04, 2022 11:00 AM To 02:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    प्रभाकर नगर मकरोनिया सेवा केंद्र, सागर
  • Center Phone
    09425880363
  • Center Email
    sagar@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत ऑटो चालकों का ज्ञान योग शिविर ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के. छाया बहिन, बी.के. निकम बहिन, बी.के. सीता दीदी, बी.के. लक्ष्मी बहिन
  • Guests
    पप्पू तिवारी (ऑटो यूनियन अध्यक्ष एवं शिवसेना प्रान्त उप प्रमुख)
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *पैसों के साथ-साथ दुआएं भी कमाए -- छाया दीदी*<br/> -- ""आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर"" कार्यक्रम के दौरान ब्रह्माकुमारीज के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा प्रभाकर नगर मकरोनिया सेंटर पर हुआ एक दिवसीय ज्ञान योग शिविर का आयोजन।<br/>--- दीप प्रज्वलन के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ।<br/>-- 4 मार्च दिन शुक्रवार<br/>--- शहर के ऑटो चालकों ने बड़ी संख्या में शामिल होकर लिया लाभ..<br/>---सभी ऑटो चालकों को संबोधित करते हुए सागर संचालिका ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने कहा कि- हमें आजाद हुए तो 75 वर्ष हो चुके लेकिन हम आज भी अपने स्वभाव, संस्कार, इच्छाओं और दुर्व्यसनों के गुलाम बने हुए हैं, जिसके कारण हमारे जीवन में दुख-अशांति और भय का वातावरण बना हुआ है वर्तमान समय हमें अपने अंदर सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता है, हमें अपने विचारों में सुंदरता और सकारात्मकता, अपने आहार में सात्विकता तथा व्यवहार में श्रेष्ठता को लाना होगा तब ही हम एक आदर्श भारतीय कहलाने का गौरव हासिल कर पाएंगे।<br/>---राहतगढ़ सेवा केंद्र से आई ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने सभी को व्यसन मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि जब कोई बीड़ी या शराब पीता है तो उसकी बदबू से वातावरण नकारात्मक बन जाता है ऐसे लोगों के ऑटो में कोई बैठना नहीं चाहता, नशे के अधीन चालकों पर सवारियों का विश्वास भी नहीं बैठता, नशे से शारीरिक मानसिक सामाजिक तथा आर्थिक नुकसान होता है उन्होंने राजयोग मेडिटेशन को इस नशे से मुक्त होने का सहज और सरल उपाय बताया,।।<br/> --बंडा सेवा केंद्र प्रभारी सीता दीदी ने सभी से कहा कि- हमें पैसे के साथ-साथ दुआएं भी कमाना चाहिए। क्योंकि जहां पैसा काम नहीं आता है वहां दुआएं काम आ जाती हैं।<br/> --ऑटो टैक्सी यूनियन अध्यक्ष एवं शिवसेना प्रांत उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि-- मुझे ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र पर आकर बहुत शांति का अनुभव हुआ और यह ब्रह्माकुमारी बहने जो सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ भाव से जो आयोजन कर रही हैं वह निश्चित ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी बहने सभी के लिए जीवन जीने की श्रेष्ठ कला सिखा रही हैं।<br/> ---कार्यक्रम के अंत में राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास द्वारा सभी ने गहन शांति का अनुभव किया।।<br/>-- ब्रह्माकुमारी पार्वती और कामनी बहिन ने तिलक और वैज लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया।। --ब्रह्माकुमारी नीलम बहन ने मंच संचालन किया तथा ब्रम्हाकुमारी सीता बहन ने सभी का आभार व्यक्त किया।।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    ऑटो टैक्सी यूनियन अध्यक्ष एवं शिवसेना प्रांत उप प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कि-- मुझे ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र पर आकर बहुत शांति का अनुभव हुआ और यह ब्रह्माकुमारी बहने जो सभी वर्गों के लिए निस्वार्थ भाव से जो आयोजन कर रही हैं वह निश्चित ही सराहनीय है उन्होंने कहा कि यह ब्रह्माकुमारी बहने सभी के लिए जीवन जीने की श्रेष्ठ कला सिखा रही हैं।
  • Follow Up
    इस आयोजन से प्रेरणा पाकर यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी जी ने सभी ऑटो चालकों का त्रि-दिवसीय ध्यान योग शिविर रखने का संकल्प लिया।
  • Feedback
    सभी के लिए बहुत अच्छा लगा सभी ने कार्यक्रम की सराहना की एवं उन्हें बहुत शांति और खुशी का अनुभव हुआ।

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display