सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यात्रा

Register for this event
Sep 11 - 11, 2022 10:00 AM To 04:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Social Service
  • Project
    "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Ganesh Utsav
  • Venue
    मुख्य मार्ग सागर मप्र
  • Center Phone
    09425880363
  • Center Email
    sagar@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा यात्रा ( "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बी.के. छाया बहिन, बी.के. सुभाष भाई, बी.के. लक्ष्मी बहिनजी
  • Guests
    नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल भाई, विवेक सक्सेना वार्ड मेम्बर अनूप सिंह ठाकुर निरीक्षक प्रभारी
  • Beneficieries
    1000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रेसनोट,,,,<br/>ब्रह्माकुमारीज, प्रभाकर नगर मकरोनिया सागर<br/>11/09/2022<br/>*ब्रम्हाकुमारीज के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा मकरोनिया के प्रभाकर नगर स्थित ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र से शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए सदर बाजार तक निकाली गई ""सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा"" को लेकर विशाल मोटर-साइकिल यात्रा। जिसमें यातायात के नियमों का पालन करने का दिया गया संदेश*।<br/> ,,,,,मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल भाई, विवेक सक्सेना (वार्ड मेंबर)<br/>एवं निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह ठाकुर ने हरी झंडी दिखाकर किया यात्रा का शुभारंभ।<br/> ,,,, सड़क दुर्घटनाओं का प्रतिशत दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है लेकिन इसके बाद भी लोगों में यातायात के नियमों के पालन करने के प्रति जागरूकता नहीं आ रही है आज ब्रह्माकुमार भाई और ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा यह सड़क सुरक्षा जीवन यात्रा निकाली जा रही है जो बहुत ही सराहनीय है इससे लोगों में जागरुकता आएगी उक्त विचार मकरोनिया नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल ने कहे।<br/> ,,,, निरीक्षक प्रभारी अनूप सिंह ने भी कहा कि लोग लापरवाही से गाड़ी चलाने से बाज नहीं आ रहे हैं और अकाले मृत्यु के शिकार हो रहे है। हम लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के चालान काटते रहते हैं इसके बावजूद भी लोगों में जागरूकता नहीं आ रही है उसके लिए आज जो ब्रह्माकुमारी बहनों द्वारा यह रैली निकाली जा रही है यह बहुत ही ठोस कदम है इस ओर कि लोग नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करते हुए अपनी मंजिल पर पहुंचे।<br/> ,,,, सागर सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने यात्रा का उद्देश्य बताते हुए कहा कि लोग बिना शराब पिए वाहन चलाएं तथा मोटरसाइकिल चलाने वाले हेलमेट अवश्य लगाएं और चार पहिया वाहन वाले सीट बेल्ट जरूर पहने तथा वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन का इस्तेमाल बिल्कुल भी ना करें क्योंकि जीवन बड़ा अनमोल है हम एक पल की लापरवाही से अपना अनमोल जीवन नष्ट कर देते हैं घर में किसी एक की मृत्यु हो जाने पर लगभग सारा परिवार ही तहस-नहस हो जाता है हमें भारत को स्वर्णिम बनाना है घर घर में खुशहाली लाना है तो हम सबको मिलकर यातायात के नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए सब खुश रहें सुरक्षित यात्रा करते हुए अपने गंतव्य तक पहुँचे यही यात्रा का लक्ष्य और उद्देश्य है <br/> <br/> ,,,, बिलासपुर से आए ब्रह्माकुमार सुभाष भाई ने सभी के लिए राजयोग मेडिटेशन को जीवन में अपनाने का संदेश दिया मेडिटेशन से हमारे मन में एकाग्रता बनी रहती है हमारा ध्यान भटकता नहीं है राजयोग मेडिटेशन से हम अपने जीवन के प्रति तथा कर्तव्यों के प्रति सजग और जागरूक हो जाते हैं इसलिए हम सभी को राजयोग मेडिटेशन अवश्य करना चाहिए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    सड़क सुरक्षा को लेकर ब्रम्हाकुमारी सागर द्वारा बहुत शानदार यह रैली निकाली जा रही है जो लोगों को संदेश देगी की शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं हेलमेट लगाएं यातायात के नियमों का पालन करें बहुत शानदार सेवा ब्रह्माकुमारी द्वारा होने जा रही है इसके लिए बहुत-बहुत आभार सभी बहनों एवं ब्रह्माकुमार भाइयों का।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display