आजादी के अमृत महोत्सव पर 2 ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का भव्य सम्मान समारोह

Register for this event
Jan 04 - 04, 2022 12:00 PM To 04:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDIA WING, POLITICIANS SERVICES WING, ART & CULTURE WING, AGRICULTURE & RURAL DEVELOPMENT WING, SOCIAL SERVICES WING )
  • Category
    Social Service
  • Occasion
    --
  • Venue
    विनीत गार्डन, मैन रोड, गुरसराय
  • Center Phone
    09453164255
  • Center
    GURSARAI
  • Center Email
    gursaraibk@gmail.com
  • Subject/Topic/Theme
    आजादी के अमृत महोत्सव पर 2 ब्लॉक के ग्राम प्रधानों का भव्य सम्मान समारोह ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Deep Narayan Singh yadav ( Purv Vidhayak Garautha)
  • Beneficieries
    700
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *मातृशक्ति को नमन, ब्रह्माकुमारीज ने किया 2 ब्लॉक के ग्राम प्रधान बहनों भाईयो का सम्मान*<br/><br/>👉 *राजयोगिनी बी के चित्रा बहनजी (मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी) राजयोगिनी बी के कविता दीदीजी (गुरसराय केंद्र प्रभारी) राजयोगिनी बी के उमा दीदीजी (बरुआसगर केंद्र प्रभारी) ने 150 ग्राम प्रधान एवं पत्राकार भाई बहनों को ईश्वरीय प्रमाण पत्र एवम् शॉल ओढ़ाकर किया सम्मानित।*<br/><br/>👉 *गुराई बाजार : गुरसराय (शिव दर्शन भवन)04 जनवरी 2022।*<br/> <br/>👉 *बी के पाठशाला चला रहे भाई बहनों का सम्मान।*<br/><br/>ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र गुरसराय (शिव दर्शन भवन) ने विशाल भव्य सम्मान समारोह स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया। आज के इस कार्यक्रम की संयोजिका राजयोगिनी बी के कविता दीदीजी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रभु स्मृति में बी. के.बहनों के द्वारा समस्त अतिथियों को मुख्य अतिथि मा श्री दीप नारायण सिंह यादवजी पूर्व विधायक गरोठा क्षेत्र, सतीश चौरसिया व्यापार मंडल अध्यक्ष, अखिलेश पिप्रैया प्रधानाध्यापक dr. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय, विशिष्ट अतिथि समस्त पत्रकार, गुरुसराॅय बामोर् ब्लॉक प्रधान, शक्ति पुंज की माताएं , पत्रकार बंधु, एवं नगर के प्रतिष्ठित भाई बहनों को आत्मिक तिलक, बैच लगाकर दीप प्रज्वलन, स्वागत नृत्य करते हुए बड़े ही हर्षोल्लास एवं उमंग उत्साह से मनाया गया। ब्रह्माकुमारिज विश्व शांति भवन मऊरानीपुर सेवाकेंद्र प्रभारी आदरणीया बी.के. चित्रा बहनजी ने सभी को दृढ़ संकल्प कराया कि कोविड 19 की *तीसरी लहर, नहीं आयेगी।। क्योंकि "सोचेंगे जैसा, होगा वैसा"।।* भारत विश्व गुरु था, है, और हमेशा रहेगा। साथ ही साथ आदरणीया बी. के. कविता दीदी को उनके समर्पण दिवस पर शुभकामना दी। ब्रह्माकुमारिज गुरसराय शिव दर्शन भवन केंद्र प्रभारी *बी.के. कविता* ने बताया कि *स्वदेशी अपनाओ देश बचाओ अभियान* जहा डाल डाल पर सोने की चिड़ियां करती हैं बसेरा,वो भारत देश हैं मेरा। साथ ही साथ सभी को स्वर्ग का अद्भुत और मनमोहक दृश्यो की रूहानी एक्सरसाइज द्वारा सभी को भरपूर किया। ब्रह्माकुमारिज बरुआसागार दिव्य ज्योति भवन केंद्र प्रभारी *बी के उमा दीदी* ने समय का महत्व सभी को समझते हुए कहा कि *समय का पंछी उड़ता जाए वो हाथ कभी ना आए* अभी नही तो कभी नही। साथ ही साथ दीदी मां को उनके 17 वे समर्पण दिवस पर शुभकामना, बधाईयां दी। इसी दौरान शामिल रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गरोठा क्षेत्र के पूर्व विधायक मा श्री दीपनारायण सिंह यादव जी उन्होंने कहा कि *ब्रह्माकुमारीज बहनों की साधना ही उनकी प्रेरणा हैं, ये साधारण नही बल्कि परमात्मा के द्धारा भेजी गई शिवशक्तियां है।* साथ ही साथ सभी को नन्हे नन्हे बाल कलाकारों द्वारा सुंदर और व्यसन मुक्त जीवन जीने की कला सिखाई। दीदी जी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए गरोठा क्षेत्र पूर्व विधायक जी(मा श्री दीपनारायण सिंह यादवजी) को, गुरसराय बामोर ब्लॉक के ग्राम प्रधान, प्रिंसिपल, डॉ, एवं 8 बी के पाठशाला भाई बहनों को (गरौठा, वीरपुरा, भदारवारा, सेरसा, सगौली, बरमाइं, पंडवहा, नई बस्ती) सतीश चौरसिया व्यापार मंडल अध्यक्ष, अखिलेश पिप्रैया प्रधानाध्यापक dr. राम मनोहर लोहिया महिला महाविद्यालय, समस्त पत्रकार, गुरुसराॅय बामोर् ब्लॉक प्रधान, शक्ति पुंज की माताएं, को ईश्वरीय प्रमाण पत्र एवम् शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। दीदी जी ने सभी के साथ केक कटिंग की और सभी को भगवान के वरदानों से प्रभु प्रसाद से भरपूर किया एवं मंच का कुशल संचालन बी के रचना दीदी केंद्र प्रभारी (जिला निवाड़ी) द्वारा किया गया।<br/><br/>इस दौरान शामिल रहे रामसेवक, तेजसिंह, प्रहलाद, गोविंद्रदास, अशोक, श्यामकिशोर, नरेश, प्रमोद, सीताराम, क्रश्नगोपाल, शिवदयाल, रामकुमार, लालचंद्र, रामचरण, दयाराम, भरतसिंह,प्रकाश, राजकुमार, स्यामकरन हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display