Program Brief
श्री गणेश समान विघ्न विनाशक सिद्धि विनायक बने -- ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी जी<br/><br/>प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की पाठशाला रामनगर मुरैना में आज ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी जी ने बताया कि हर किसी के जीवन में सुख-दुःख तो आता रहता है, कभी सुख तो कभी दुःख, लेकिन हमें कभी भी दुखी नहीं होना चाहिए। खुशी के साथ किया गया कार्य जीवन में जीने की प्रेरणा देता है। जीवन में हमेशा ऐसे कार्य करे , जिसे करने की आपकी इच्छा होती है इच्छा की विरुद्ध किया गया कार्य हमेशा इंसान के मन में चिंता का भाव उत्पन्न करता है, जो इंसान के लिए सही नही होता। हर किसी के जीवन में उतार चढ़ाव आते रहते हैं परंतु हमें कभी भी निराश नहीं होना चाहिए हमें उस मुसीबत का सामना करना चाहिए । जीवन में खुश रहने के लिए हमेशा सही और गलत का चुनाव करना चाहिए जो इंसान सही या गलत का चुनाव नही करता है वह कभी खुश नही रह सकता है।<br/><br/>आज श्री गणेश उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें दीदी जी ने गणेश जी के बारे में बताया कि गणेश जी का भव्य मस्तक - उनकी विशाल बुद्धि का परिचायक है , छोटी आंखें - उनकी एकाग्रता को दर्शाने का माध्यम है , छोटा मुख - उनकी निर्भयता का प्रतीक है , वरदानी हस्त - उनकी संपन्नता और संपूर्णता को प्रदर्शित करता है , मूषक सवारी - उनके विकारों पर संपूर्ण विजय का प्रमाण है , वक्रतुंड - उनकी कार्य कुशलता एवं मोल्ड होने की शक्ति का प्रतीक है , लंबोदर - उनका लंबा उदर उनकी समाने की शक्ति का परिचायक है , बड़े कान - श्रवण शक्ति का यादगार है , एकदंत- त्याग और समर्पण का यादगार है। "श्री गणेश विघ्न विनाशक - सिद्धिविनायक है "। गणेश जी की विशेषताओं को स्वयं में धारण कर निर्विघ्न बनें , ईश्वरीय ज्ञान से अपनी बुद्धिमत्ता को बढ़ाएं , सदविवेक जगाएं , अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उसी दिशा में आगे बढ़ें ,पास्ट- प्रेजेंट ओर फ्यूचर को सोचकर अपने कर्मों को श्रेष्ठ बनाएं , सभी को सहयोग देकर सभी से सहयोग प्राप्त करें, कम - धीरे - मधुर बोल द्वारा सभी को अपना बनाएं , बड़ा दिल रखकर सभी को क्षमा करें , समाने की शक्ति धारण करें , परिस्थिति अनुसार रीयल गोल्ड बन स्वयं को मोल्ड करें । <br/>श्री गणेश जी शिव जी के पुत्र थे... तथा अपने पिता शिव की शक्तियां उन्हें वरदान में मिलने से वह विघ्न विनाशक बने । हम भी परमात्मा शिव के बच्चे हैं उनके गुण व शक्तियां हमें वरदान के रूप में प्राप्त हैं, जिसका उपयोग कर हम अपने जीवन के साथ - साथ दूसरों के भी विघ्नों को विनाश कर सकते हैं <br/>इसलिए आज से इन विशेषताओं को धारण भी करें और अपने जीवन को विघ्न विनाशक भी बनाएं । तत्पश्चात सभी ने गणेश जी का पूजन किया एवं ब्रह्मा भोजन भी स्वीकार किया ।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ योगेंद्र यादव संचालक संजीवनी हॉस्पिटल,डॉक्टर आदित्य सिंह राजपूत, पुष्पेंद्र यादव विद्युत विभाग एई, रघुवर गवर्नमेंट टीचर,भूप सिंह यादव गवर्नमेंट टीचर उपस्थित रहे।