मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई

Register for this event
Feb 25 - 25, 2024 09:00 AM To 11:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING, SOCIAL SERVICES WING )
  • Category
    Awareness Session, Cultural Event
  • Occasion
    --
  • Venue
    ब्रह्माकुमारीज़ छतरपुर किशोर सागर
  • Center Phone
    09425474628
  • Subject/Topic/Theme
    मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई ( General )
  • Speaker
    छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा, बीके रमा
  • Guests
    गहोई समाज अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया, गहोई महिला मंडल अध्यक्ष संगीता टिकरिया, हम फाउंडेशन जिला अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पंच समिति के अध्यक्ष ब्रजमोहन रावत, यूथ क्लब अध्यक्ष रवि नीखरा
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आध्यात्म बिखराव नहीं बल्कि आध्यात्म तो ईश्वर से जुड़ाव का नाम है -बीके शैलजा<br/>ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा गहोई वैश्य समाज के व्यापारीजन के लिए आयोजित कार्यक्रम <br/><br/> मूल्यनिष्ठ क्या है? हम सभी जानते हैं कि मनुष्य के जीवन की जो वैल्यू है, मूल्य हैं वह उसके चरित्र के आधार पर हैं। गायन है कि `बड़े भाग्य मानुष तन पावा` माना मनुष्य का जीवन हीरे तुल्य है परंतु यह जीवन हीरे तुल्य कब है? जब इस जीवन के अंदर दिव्यता है, दिव्य गुण है, पवित्रता है, सरलता है, मधुरता है, संतुष्टता है यह हमारे जीवन मूल्य है और जब यह मूल्य हमारे जीवन का स्वभाव बन जाते हैं उसे हम कहते हैं मूल्यनिष्ठ जीवन। यह सब जीवन मूल्य हमारे अंदर आध्यात्मिकता से आते हैं। सबको लगता है कि आध्यात्मिकता घर परिवार छुड़वाता है लेकिन आध्यात्मिकता बिखराव का नाम नहीं है आध्यात्म तो जोड़ने का नाम है। परमात्मा शिव पिता हमसे कहते हैं कि छोड़ना है तो व्यसनों को छोड़ो, बुराइयों को छोड़ो न कि घर परिवार को छोड़ना है।<br/>उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय किशोर सागर में ब्रह्माकुमारीज़ के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के अंतर्गत गहोई वैश्य समाज के व्यापारी वर्ग लिए "मूल्यनिष्ठ समाज बनाने नई आशाएं लाई शिव जयंती फिर है आई" विषय पर आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर सेवाकेंद्र प्रभारी बीके शैलजा ने व्यक्त किये।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    गहोई समाज अध्यक्ष प्रेम नारायण रूसिया ने सभी ब्रह्माकुमारी बहनों का इतने अच्छे आयोजन के लिए धन्यवाद किया
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display