Self Reliant India through Devotion to Duty

Register for this event
Feb 17 - 17, 2022 12:00 PM To 01:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Raja Bhoj Airport, Bhopal
  • Center Phone
    08319247113
  • Center Email
    neelbad.bpl@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Self Reliant India through Devotion to Duty ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Hema, BK Sakshi, BK Dilip Nalage
  • Guests
    Mr. K.L Agrawal (Director, Raja Bhoj Airport Bhopal), Smt. Rama Singh (CISF ), Smt. Richa Agrawal (Chairman, Kalyanmayi Bhopal Branch)
  • Beneficieries
    30
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    "आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" अभियान के अंतर्गत दिनांक 17 फरवरी को भोपाल एयरपोर्ट के अधिकारी गण एवं स्टाफ के लिए ब्रम्हाकुमारीज़ सुख शांति भवन, नीलबड़ द्वारा ` शिपिंग एविएशन एंड टूरिज्म प्रभाग` के अंतर्गत एक बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित किया गया । ब्रह्माकुमारी हेमा दीदी द्वारा कर्तव्यनिष्ठा से आत्मनिर्भर भारत विषय पर अत्यंत अभ्यास पूर्ण व्याख्यान पावर पॉइंट के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । आप ने विभिन्न कहानियां एवं प्रेरक वक्तव्य द्वारा सभी को प्रोत्साहित किया । इसके बाद ब्रह्माकुमारी साक्षी दीदी ने सभी सहभागियों को नकारात्मक एवं सकारात्मक क्या होता है इसको समझाने वाली प्रैक्टिकल एक्टिविटीज कराई, जिस में सभी ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । कार्यक्रम के अंत में बी.के.डॉ. दिलीप भाई ने आध्यात्मिकता का अर्थ समझा कर `लागा चुनरी में दाग` गीत प्रस्तुत किया तथा सभी को राजयोग मेडिटेशन के माध्यम से शांति की अनुभूति कराई। सभी प्रतिभागियों ने कार्यक्रम के प्रति उत्स्फूर्तता पूर्वक बहुत ही सकारात्मक प्रतिभाव व्यक्त किए और ऐसे कार्यक्रमों के आयोजनों की निरंतरता बनाए रखने की मांग की । कार्यक्रम में एयरपोर्ट डायरेक्टर श्री केएल अग्रवाल, कल्याणमयी भोपाल शाखा अध्यक्षा श्रीमती रिचा अग्रवाल, तथा सीआईएसएफ से श्रीमती रमा सिंह उपस्थित थे। सभी वक्ताओं को एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा स्मृति चिन्ह एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया तथा फिर से ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की मांग की गई।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    1. The activities were very motivational as well as energizing. 2. Brahma Kumaris is playing a wonderful role in elevation of society through its various wings. 3. Meditation experience was very enriching.

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display