जन्माष्टमी महोत्सव एवं सम्मान समारोह

Register for this event
Aug 18 - 18, 2022 04:00 PM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Cultural Event, Felicitation Ceremony/Samman Samaroh, Festival Celebration
  • Occasion
    Janmashtami
  • Venue
    प्रभु उपहार भवन, शुभम कॉलोनी, निरंजन वार्ड, करेली-487221
  • Center Phone
    09424630723
  • Center
    KARELI
  • Center Email
    kareli@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    जन्माष्टमी महोत्सव एवं सम्मान समारोह ( General )
  • Speaker
    BK सरोज दीदी
  • Guests
    सुशीला जी ममार नगर पालिका अध्यक्ष करेली, अनीता जी नेमा नगर पालिका उपाध्यक्ष करेली अखिलेश मिश्रा टाउन इंस्पेक्टर करेली
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *जन्माष्टमी महोत्सव एवं सम्मान समारोह*<br/>अंतरराष्ट्रीय संस्था प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन करेली मे नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बहन सुशीला जी ममार ,उपाध्यक्ष बहन अनीता जी नेमा सहित नगर के सभी पार्षद ,करेली नगर की सुरक्षा व्यवस्था के प्रमुख टाउन इंस्पेक्टर भ्राता अखिलेश मिश्रा जी और नगर के सम्मानीय व्यक्तियों के सम्मान के लिए करेली सेवा केंद्र प्रमुख राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी की अध्यक्षता में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बी के भाई बहनों सहित नगर के अनेक नागरिकों ने शिरकत की।<br/> कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और श्रीकृष्ण पूजन के साथ बाल कलाकारों द्वारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया गया उसके उपरांत बीके वर्षा दीदी जी द्वारा उपस्थित मुख्य अतिथियों का तिलक लगाकर गुलदस्ते देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में राधे कृष्ण के सुंदर नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी की गई।<br/> ब्रह्मा कुमारी प्रीति दीदी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि वर्तमान समय घोर कलयुग का है जोकि कारागार के समान है जिसमें ना तो कहीं भी कोई शांति है चारों तरफ अत्याचार व्याप्त है और कहा जाता है कि इसी कारागार रुपी संसार में परमात्मा का आगमन होता है परमपिता परमात्मा शिव आकर हम आत्माओं को स्व का ज्ञान देते हैं वर्तमान समय का सबसे बड़ा सवाल है कि मैं कौन हूं परमपिता शिव आकर बताते हैं कि हम एक आत्मा है जो पंचतत्व से बने इस शरीर में भृकुटी के मध्य रहती है।<br/> कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथियों का ब्रह्मकुमारी सरोज दीदी जी ने साल श्रीफल से स्वागत किया और रक्षा सूत्र बांधकर प्रभु सौगात भेंट की।<br/> कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रह्माकुमारी सरोज दीदी जी ने कहा की वर्तमान समय परिवर्तन का समय चल रहा है जिसमें चाहे प्रकृति द्वारा या मनुष्य द्वारा विकसित संसाधनों द्वारा अनेक अकल्पनीय परिवर्तन देखे जा रहे हैं जिससे लोगों के मन में अस्थिरता आ रही है तनावपूर्ण जीवन व्यतीत कर रहे हैं इस तनावपूर्ण जीवन में राजयोग मेडिटेशन ही ऐसा माध्यम है जिससे हम परमपिता परमात्मा शिव से याद का संबंध जोड़ कर अपने मन को स्थिर कर तनाव मुक्त खुशहाल जीवन व्यतीत कर सकते हैं,दीदी जी ने कार्यक्रम में उपस्थित नगर को सुरक्षा और सुविधा प्रदान करने वाले प्रशासन को भी धन्यवाद दिया और कहा कि हम सभी के संयुक्त प्रयास से ही स्वर्णिम भारत की स्थापना का सपना साकार होगा।<br/> नगर सुरक्षा प्रमुख टीआई भ्राता अखिलेश मिश्रा जी ने कहा की इस कार्यक्रम में आकर वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गीता मैं लिखें महावाक्य उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की प्रेरणा देते।<br/> करेली नगर पालिका की अध्यक्ष सुशीला जी ममार ने नगर पालिका स्टाफ के सम्मान के लिए ब्रह्मा कुमारीज का धन्यवाद देते हुए कहा जिस प्रकार ब्रह्मकुमारी संस्था लगातार कई वर्षों से निरंतर सेवा भाव से ईश्वरीय कार्य में लगी हुई है उसी प्रकार हम भी नगर को बेहतर सुविधाएं और अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं ।<br/> कार्यक्रम के अंत में कृष्ण की मटकी फोड़ने का उत्सव मनाया गया जिसमें टीआई महोदय जी सहित उपस्थित अतिथियों ने भी मटकी फोड़ने का प्रयास किया और उसके उपरांत राधे कृष्ण के साथ सुंदर नृत्य रास के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    नगर सुरक्षा प्रमुख टीआई भ्राता अखिलेश मिश्रा जी ने कहा की इस कार्यक्रम में आकर वह बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं उन्होंने कहा कि गीता मैं लिखें महावाक्य उन्हें सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने की प्रेरणा देते। करेली नगर पालिका की अध्यक्ष सुशीला जी ममार ने नगर पालिका स्टाफ के सम्मान के लिए ब्रह्मा कुमारीज का धन्यवाद देते हुए कहा जिस प्रकार ब्रह्मकुमारी संस्था लगातार कई वर्षों से निरंतर सेवा भाव से ईश्वरीय कार्य में लगी हुई है उसी प्रकार हम भी नगर को बेहतर सुविधाएं और अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं ।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display