Motor Cycle Rally

Register for this event
Nov 13 - 13, 2022 11:00 AM To 02:00 PM
  • Program Brief
    *राजयोग द्वारा मन को खुशहाल और जीवन को सुरक्षित बनाएं : डॉ सुरेश शर्मा* <br/> जालौर: राजयोग भवन स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में *सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा* के उद्घाटन समारोह में माउंट आबू से पधारे यातायात एवं परिवहन प्रभाग ब्रह्माकुमारीज के मुख्यालय संयोजक राजयोगी ब्रह्मा कुमार डॉ सुरेश शर्मा ने कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर 42 मिनट में एक मौत हो रही है। बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन चलाना, सेफ्टी बेल्ट ना लगाना, तेज स्पीड से चलाना, गाड़ी चलाते समय मोबाइल का प्रयोग करना यह सब मौत को बुलावा देने जैसा ही है।<br/>दुर्घटना के कारणों पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा सबसे बड़ा कारण है तेज गति से वाहन चलाना। आपने कहा कि हमारे यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागृति के उपलक्ष्य से 100 से भी अभियानों द्वारा लाखों लोगों में जागरूकता फैलाई गई है और 1 करोड़ लोगों तक यातायात सुरक्षा का संदेश देने के प्रयास जारी हैं। <br/>कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने उपस्थित जनसमूह को सुरक्षा नियमों जीवन का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जो कहानियों में सुनते हैं कि शंकर जी ने अपने पुत्र गणेश का दुबारा सिर जोड़कर जीवित किया परंतु हमारे पास वो शक्ति नहीं है इसलिए दो पहिया वाहन पर यात्रा के समय हेलमेट अवश्य पहनें। ब्रह्माकुमारीज के यातायात प्रभाग द्वारा किए जा रहे प्रयास को समाज में सुरक्षा जागृति के लिए बेहद उपयोगी बताते हुए सराहना की। <br/>विशिष्ट अतिथि परिवहन निरीक्षक श्री हेम सिंह शेखावत, श्री ललित दवे उपाध्यक्ष जालौर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड ने भी अपनी शुभकामनाएं प्रगट की। कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन द्वारा किया गया। ब्रह्माकुमारी अस्मिता बहन ने सभी का स्वागत किया गया और मंच संचालन भी किया। आपने बताया कि यह अभियान सिरोही जिले के आबू रोड से आरंभ होकर बालोतरा तक 4 दिन तक चलेगा एवं अलग-अलग स्थानों में अपने कार्यक्रम देगा। कार्यक्रम की अध्यक्षा रंजू दीदी ने आशीर्वचन से लाभान्वित किया।<br/>कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन सहित अन्य अतिथियों ने सभी बाइक सवारों को झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस कार्यक्रम में जालोर नागरिक सहकारी बैंक लिमिटेड एवं लक्ष्मी नारायण अग्रवाल का भरपूर सहयोग रहा। कार्यक्रम में लायनेस क्षेत्रीय चेयरमैन शकुंतला, प्रेसिडेंट अनीता, वेदपाल मदान सीनियर सिटीजन, यातायात इंचार्ज रामुराम जी एवं पुलिसकर्मी, सुरेश सोलंकी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं सेवा केंद्र से जुड़े हुए सभी भाई बहनें उपस्थित रहे।<br/> नन्हीं बालिका ने सुंदर नृत्य द्वारा सभी को मंत्रमुग्ध किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display