Road Victim Day

Register for this event
Nov 19 - 19, 2023 06:00 PM To 07:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Avadhpuri, Jagdamba Bhavan ,Rajkot.
  • Center Phone
    09913744809
  • Subject/Topic/Theme
    Road Victim Day ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Mitesh sir (B-division police station) , PSI Zankat(Thorala police station),<br/>B.K.Ramaben
  • Guests
    Mitesh sir (B-division police station) , PSI Zankat(Thorala police station), B.K.Ramaben
  • Beneficieries
    155
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    राजकोट अवधपुरी और रणछोड़ नगर सेवा केंद्र द्वारा 19 नवंबर सड़क दुर्घटना में जिन आत्माओं ने अपने शरीर का त्याग किया है उनको श्रद्धांजलि देने का और जो भी आत्माएं सड़क दुर्घटना से इजाग्रस्त है उन आत्माओं को और उनके परिवार वालों को शांति शक्ति हिम्मत के श्रेष्ठ वाइब्रेशन देने अर्थ प्रोग्राम का आयोजन किया गया ।<br/><br/>इस प्रोग्राम में अतिथि के रूप में राजकोट के <br/>(1)थोराला पुलिस स्टेशन के PSI zankat<br/>Sir और <br/>(2)बी डिवीजन पुलिस स्टेशन के Mitesh sir उपस्थित रहे ।<br/>और बीके रमाबेन और अन्य लोग उपस्थित रहे <br/><br/>इस प्रोग्राम में उपस्थित अतिथियों का तिलक और बेज से स्वागत किया गया ।<br/><br/><br/>कार्यक्रम में शुभारंभ में दीप प्रज्वलन करके जिन आत्माओं ने सड़क दुर्घटना में अपना शरीर त्याग किया है उन आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेडिटेशन करके उन आत्माओं को शांति का दान दिया साथ में सड़क दुर्घटना से पीड़ित उन सभी आत्माओं को और उनके परिवार वालों को शुभकामना और शुभकामना के प्रकंपन फैलाकर शक्ति शांति और हिम्मत के वाइब्रेशन दिए गए ।<br/><br/>इस कार्यक्रम में उपस्थित zankat sir ने कहा कि आज के समय में दिनों दिन संख्या बढ़ती जा रही है और साथ में कई जगह जल्दी पहुंचने की सोच के कारण एक्सीडेंट होते रहते हैं और नशीले द्रव्य के सेवन से और स्मोकिंग से व्यक्ति नशे के कारण होस हवास भुला देता है जिसके कारण एक्सीडेंट होता रहता है तो हमें ऐसी नशीली चीजों का सेवन न करके अच्छी तरह कोई भी व्हीकल चलाना है<br/><br/>मितेश सर ने कहा हम चारों ओर देख रहे हैं रोड एक्सीडेंट बढ़ते जा रहे हैं तो यह कम करने के लिए हमें ही खुद कदम उठाना पड़ेगा क्योंकि हम गवर्नमेंट के रूल्स को फॉलो करेंगे तो हमको देखकर और करेंगे और हमारा जीवन सेफ रहेगा <br/><br/>साथ में बीके रमा बहन ने कहा कि आज के समय में सभी के स्वभाव संस्कार के कारण मन अशांत रहता है और अशांत मन से ड्राइविंग करने से एक्सीडेंट हो जाता है<br/>तो हम अपने जीवन में मेडिटेशन को भी इंवॉल्व करें तो ही हम ऐसी दुर्घटना से बचे रहेंगे और अच्छे कर्म करते रहे जिससे अनेक लोगों की दुआएं मिले क्योंकि कई बार यह दुआए बड़े एक्सीडेंट में हमको मदद देती है और हम बच सकते हैं <br/>अंत में अतिथियों को सौगात दी गई <br/>और <br/>साथ में मिलकर <br/>👉हेलमेट और सीट बेल्ट बांधने का <br/>👉नियमों को पालन करने का <br/>👉नियंत्रित गति से वाहन चलाने का<br/>👉शांत मन और चीत से ड्राइविंग करने की <br/>सभी ने प्रतिज्ञा की।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display