World Earth Day

Register for this event
Apr 22 - 22, 2024 07:00 AM To 07:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( EDUCATION WING, SCIENTISTS, ENGINEERS & ARCHITECTS WING, AGRICULTURE & RURAL DEVELOPMENT WING )
  • Category
    Awareness Session, Social Service
  • Occasion
    World Earth Day
  • Venue
    Avadhpuri Society, "Jagdamba Bhavan", Rajkot
  • Center Phone
    09913744809
  • Subject/Topic/Theme
    World Earth Day ( General )
  • Speaker
    B.K. Rekha
  • Guests
  • Beneficieries
    1421
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    राजकोट के अवधपुरी सेवा केंद्र द्वारा 22 अप्रैल को <br/>world 🌎 Earth 🌎Day मनाया गया। इस प्रोग्राम में खास करके सेवा केंद्र प्रभारी बीके रेखाबहन और बहुत सारे भाई बहनों की उपस्थिति रही ।<br/><br/>इस प्रोग्राम का महत्व समझाते हुए जगदंबा भवन सेवा केन्द्र प्रभारी बी.के. रेखा बहन ने कहा कि आज का दिन पूरे वर्ल्ड में 1970 से world Earth day ke रूप में मनाया जा रहा है आज पूरे विश्व में पृथ्वी की हालत बहुत बिगड़ रही है उसको देखते हुए हमें भी पृथ्वी की रक्षा के लिए जितना हो सके प्रयत्न करना है । प्रकृति की हर चीज को reduce ,reuse ओर recycle करना हे । <br/>वर्ल्ड अर्थ डे सिर्फ एक दिन नहीं लेकिन हर रोज हमारे लिए वर्ल्ड अर्थ डे है तो अपनी धरती मां को सुरक्षित रखने के लिए आज के दिन हम ऐसा दृढ़ संकल्प करें कि <br/>(1)हम जितना हो सके प्लास्टिक का कम से कम use करेंगे <br/>(2) पेड़ और पानी को बचाएंगे <br/>(3) इलेक्ट्रिसिटी का कम उसे करेंगे और वाहनों का <br/>Use भी कम करेंगे<br/>(4)भारत की संस्कृति को बचाएंगे <br/>(5)भारत भूमि को स्वर्णिम बनाने के लिए आगे बढ़ेंगे ।<br/><br/><br/>सभी ने साथ में मिलकर positive vibration दिए पृथ्वी का और प्रकृति के पांचो तत्वों का दिल से शुक्रिया किया शक्तिशाली वाइब्रेशन से हर जीव की सुरक्षा के लिए सुंदर विचार दिए ।<br/><br/>सभी ने साथ में मिलकर प्रकृति के सानिध्य में श्रेष्ठ प्रतिज्ञा की ।<br/><br/>लोगों को जागृति के लिए रैली निकाली गई ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display