Mechanism of Meditation

Register for this event
Jul 29 - 29, 2022 09:00 AM To 12:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SCIENTISTS, ENGINEERS & ARCHITECTS WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    Role of Engineers In Self Reliant India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmakumaris Shakti Bhawan, Vidya Nagar, City Centre, Gwalior, 474001
  • Center Phone
    09827725412
  • Subject/Topic/Theme
    Mechanism of Meditation ( Role of Engineers In Self Reliant India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Rajyogi B.K. Bharat Bhushan Bhai ji - (Panipat, Haryana), National Cordinator of Brahmakumaris Engineers and Scientist Wing
  • Guests
    Dr. U.P.S. Bhadoriya - (Retired Director Extention), Er. R.K. Gupta ji, Er M.K.R. Joshi ji, Er. S.P. Shrivastava ji
  • Beneficieries
    70
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, ग्वालियर की शाखा सिटी सेंटर द्वारा 29/7 /22 को आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के साइंटिस्ट & इंजीनियर विंग द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया ।<br/> इस कार्यक्रम में ब्रम्हाकुमारी साइंटिस्ट एंड इंजीनियर विंग के नेशनल कोऑर्डिनेटेर राजयोगी बीके भारत भूषण भाई जी पानीपत से मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे । साथ में आर.वी.एस.के.वी.वी. <br/>.से डॉक्टर यूपीएस भदोरिया रिटायर्ड निदेशक विस्तार,* इंजीनियर आर के गुप्ता जी, * इंजीनियर एम.के.आर. जोशी जी, इंजीनियर एस. पी. श्रीवास्तव जी भी मुख्य अतिथियों के रूप में मंच पर उपस्थित रहे।<br/> कार्यक्रम की शुरुआत में सभी मंचासीन अतिथियों का तिलक एवं पौधे भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात बी.के. अमित ने सभी को संस्था की गतिविधियों से परिचित कराया एवं परमपिता परमात्मा धरा पर अवतरित होकर कैसे सुखमय सृष्टि का सृजन कर रहे हैं यह शुभ संदेश भी सभी कार्यक्रम में उपस्थित माननीय श्रोताओं को दिया।<br/>तत्पश्चात माननीय मंचासीन अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम किया गया। उसके पश्चात मेकैनिज्म आफ मेडिटेशन विषय पर राजयोगी बी.के. भारत भूषण भाई जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि राजयोग के अभ्यास से मानव आत्माओं में एक अद्भुत आत्म बल जागृत होता है जिससे वे अपने भीतर की कमी कमजोरियों को खत्म कर स्वयं को एक चारित्र्य संपन्न मानव बना सकते हैं। राजयोग के अभ्यास से मानव देवता बन जाता है, धरती स्वर्ग बन जाती है। कार्यक्रम के अंत में बी.के. चेतना दीदी ने सभी को राजयोग द्वारा गहन शांति की अनुभूति कराई। मंच पर उपस्थित अतिथियों ने परमात्मा के महान कार्य से अवगत होकर इस शुभ कार्य में शामिल होने की अपनी इच्छा प्रकट की ।<br/> कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को आध्यात्मिक साहित्य भेंट किए गए।<br/>उसके बाद सभी माननीय अतिथियों एवं संस्था के सदस्यों ने कल्पतरू प्रोजेक्ट के अंतर्गत संस्था के प्रांगण में पौधारोपण किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Tree Plantation:

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display