सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा

Register for this event
Mar 23 - 23, 2022 06:00 AM To 09:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Road Safety Week
  • Venue
    ब्रह्माकुमारीज, इंदौर, गंगोत्री विहार ज्ञानदीप भवन पंचकुइयां रोड l
  • Center Phone
    09425905833
  • Subject/Topic/Theme
    सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    ट्रांसपोर्ट एवं ट्रैवल विंग की जोनल कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी
  • Guests
    अंजना तिवारी (एडिशनल ट्रैफिक पुलिस कमिश्नर, इंदौर), डा. ए.के. जैन (अध्यक्ष म.प्र.नेचुरोपैथी एसोसिएशन, इंदौर), नितेश भार्गव (सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा, इंदौर जोन), भ्राता नारायण अग्रवाल (उद्योगपति एवं समाजसेवी), नवीन मुद्गल जी (प्रिंसिपल वैष्णव हायर सेकेंडरी स्कूल, इंदौर)
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    स्टीयरिंग पर नियंत्रण के लिए मन का नियंत्रण जरूरी - ब्रह्मा कुमारी अनिता दीदी<br/> आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर ...प्रोजेक्ट के अंतर्गत ब्रह्मकुमारी द्वारा सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा जागृति अभियान का आयोजन <br/><br/>इंदौर, 23 मार्च : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के यातायात एवं परिवहन प्रभाग द्वारा अखिल भारतीय सड़क सुरक्षा जागृति अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देशभर में बाइक रैली का आयोजन किया जा रहा है । यह   यात्रा* 20 मार्च से 29 मार्च 2022 तक इंदौर में निकाली जा रही है । सड़क सुरक्षा से जन रक्षा विषय पर आधारित इस रैली के यात्री  ,गंगोत्री विहार सेवा केंद्र  पहुंचे और  उन्होने सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। कार्यक्रम में   एडिशनल कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस  अन्जना तिवारी ,  सहायक पुलिस महानिरीक्षक महिला सुरक्षा इंदौर जोन नितेश भार्गव , ट्रांसपोर्ट एवं ट्रैवल विंग की जोनल  कोऑर्डिनेटर राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, ब्रह्माकुमारी उषा दीदी, सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी,   नारायण अग्रवाल जी  , ए.के. जैन ,  नवीन मुद्गल जी  आदि मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति एवं दीप प्रज्वलन से की गई l कुमारी श्री  खाटवा आजादी का अमृत महोत्सव है गीत पर  बहुत सुंदर नृत्य किया l<br/>           सभी अतिथियों ने इस मुहिम के लिए अपनी शुभकामनाएं दी l<br/>           इस अवसर पर ओम शांति भवन न्यू पलासिया से आई यातयात प्रभाग के समन्वयक  ब्रम्हाकुमारी अनीता दीदी ने कहा कि स्टीयरिंग पर नियंत्रण के लिए मन पर नियंत्रण जरूरी है। गाड़ी चलाते समय हमारा ध्यान यहाँ-वहाँ बंटा हुआ होने से दुर्घटना होने की सम्भावना कई गुणा अधिक बढ़ जाती है। वाहन चलाने के लिए मानसिक एकाग्रता चाहिए ।  एडिशनल पुलिस कमिश्नर ट्रैफिक, अंजना तिवारी ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था ने  रोड सेफ्टी सुरक्षा के लिए बाइक रैली निकाली है ,उसने एक साइलेंट मैसेज समाज को दिया है कि हम सब को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए और रोड सेफ्टी के लिए ब्रह्माकुमारीज द्वारा किए जा रहे कर्तव्य अनुकरणीय है l<br/>         <br/>     <br/>        प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय  ज्ञानदीप भवन गंगोत्री विहार सेवाकेंद्र की  संचालिका ब्रह्माकुमारी सीमा दीदी ने  कहा कि वाहन चालक कितना भी शिक्षित और प्रशिक्षित क्यों न हो, किन्तु यदि उसका अपने मन पर नियंत्रण नही है तो उसका गाड़ी के स्टियरिंग पर नियन्त्रण होना असंभव है। इसलिए वाहन चालकों को योग की शिक्षा देना बहुत जरूरी है। इसी प्रकार तनाव भी दुर्घटनाओं का एक प्रमुख कारण होता है। योग से तनाव को दूर किया जा सकता है। <br/>         ब्रम्हाकुमारी रानी बहन ने वाहन चलाते हुए भी राजयोग मेडिटेशन द्वारा हम मन को कैसे शांत रख सकते हैं, इसकी अनुभूति कराई<br/>            अतिथियों ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।  तत्पश्चात रैली महू नाका  पेट्रोल पंप में एवं चंदन नगर पुलिस थाना इंदौर पहुंची । <br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display