अनदेखा भारत

Register for this event
Apr 17 - 17, 2022 07:30 AM To 11:30 AM
  • Program Brief
    आज वर्ल्ड हेरिटेज डे के उपलक्ष्य में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कोलार शाखा द्वारा भोपाल के इस्लाम नगर स्थित सांस्कृतिक धरोहर रानी महल में मेडिटेशन का कार्यक्रम रखा गया। सेवा केंद्र प्रभारी बी. के. किरण ने इस अवसर पर उपस्थित सभी ब्रम्हाकुमारी सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि 18 अप्रैल को संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ल्ड हेरिटेज डे मनाया जाता है। हम सब उससे एक दिन पूर्व इस दिवस की आधारशिला मास मेडिटेशन के द्वारा रख रहे हैं। इस कार्यक्रम का लक्ष्य है कि हम अपनी सांस्कृतिक धरोहर से कुछ अच्छा सीखने के लिए उन्हें अनु रक्षित करें और उनके प्रति जन जागरण फैलाएं ताकि हमारी भावी पीढ़ियां भी उनसे सद्प्रेरणा ले सकें । किसी भी स्थान का महत्व वहां की कलाकृतियों तक ही सीमित नहीं होता, बल्कि वहां पर व्याप्त भावनात्मक प्रकंपन भी उतना ही महत्वपूर्ण होते हैं, जो कि इन आंखों से नहीं दिखते, लेकिन भाव जगत में अनुभव होते हैं। ब्रह्माकुमारी संस्था के सहयोगी निकाय राजयोगा एजुकेशन एंड रिसर्च फाउंडेशन के अंतर्गत कार्यरत शिपिंग एविएशन एवं टूरिज्म प्रभाग द्वारा मेरा भारत मेरी शान विषय पर जगह- जगह ऐसी सांस्कृतिक विरासतों को विश्व जगत में उजागर करने के लिए यह कार्यक्रम अनदेखा भारत अभियान के रूप में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में रखा गया है। यह आयोजन भी उसी अभियान का एक हिस्सा है। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज के भाई बहनों ने लगभग 2 घंटे तक विशेष राजयोग द्वारा विश्व में प्रेम, शांति और पवित्रता के प्रकंपन फैलाए। रानी महल में आए पर्यटकों को भी पर्चों के माध्यम से ईश्वरीय संदेश दिया गया। साथ ही आसपास के निवासियों को भी पर्चे और स्टीकर के द्वारा ईश्वरीय संदेश दिया गया। इस कार्यक्रम से लगभग 500 लोग लाभान्वित हुए। ऐतिहासिक दृष्टि से रानी महल के बारे में कहा जाता है कि दोस्त मोहम्मद खान ने रानियों के रहने हेतु 1720 के आसपास इसे बनवाया था। यह 2 मंजिला इमारत है जिसमें मुगल, राजपूत, मालवा और बंगाली शैली की प्रति कृतियां देखने को मिलती हैं।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
    A group of 3 or 4 bk brothers and sisters will be sent to Islam Nagar next Sunday. They will talk to local people and will try to arrange for an exhibition in the shiva temple of the village, thus giving them baba`s message and motivating the people to learn Rajyoga Meditation. There is a possibility of opening a bk pathshala in the village so as to create a harmonious atmosphere amongst the Muslim and Hindu populations in the village.
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display