Road Safety Program

Register for this event
Feb 01 - 01, 2024 10:30 AM To 12:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Occasion
    --
  • Venue
    HPCL Dipot, Nearby Dhormui.
  • Center Phone
    09829522209
  • Subject/Topic/Theme
    Road Safety Program ( General )
  • Speaker
    भ्राता पंकज कुमार झाँ सीनियर मेनेजर hpcl डिपो
  • Guests
    भ्राता पंकज कुमार झाँ सीनियर मेनेजर hpcl डिपो
  • Beneficieries
    80
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    भरतपुर -हिन्दुस्थान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के अंतर्गत रोड सेफ्टी सप्ताह का कार्यक्रम ब्रह्माकुमारी बहिनों ब्र. कु. प्रवीणा बहिन, ब्र. कु. पावन बहिन को आमंत्रित करके ``पीसफुल माइंड`` कैसे रहें इस विषय पर चर्चा की गई इस अवसर ब्रह्माकुमारी प्रवीणा बहिन ने मानसिक संतुलन ठीक रक् रखने के लिए प्रतिदिन मैडिटेशन की आवश्यकता बताई एवं दैनिक दिनचर्या में हर कर्म ईश्वर को अर्पण कर निचिंतता से जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भ्राता पंकज कुमार झाँ सीनियर मेनेजर hpcl डिपो भरतपुर,ने भी बताया की हमें अवश्य ही प्रति दिन अपने जीवन में स्वयं के एवं ईश्वर के लिए समय देना चाहिए इस अवसर पर भ्राता अभिषेक कुमार वासु सीनियर मेनेजर , भ्राता कैप्टन ताराचंद, भ्राता हेमन्त कुमार मीणा, ऑपरेशन,हाउस कीपिंग स्टॉफ स्कूयोरिटी गार्ड, टी टी ड्राइवर, हेल्पर आदि को ट्रेनिंग दी गई एवं सभी को मैडिटेशन भी कराया गया l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    जीवन जीने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर भ्राता पंकज कुमार झाँ सीनियर मेनेजर hpcl डिपो भरतपुर,ने भी बताया की हमें अवश्य ही प्रति दिन अपने जीवन में स्वयं के एवं ईश्वर के लिए समय देना चाहिए इस अवसर पर भ्राता अभिषेक कुमार वासु सीनियर मेनेजर , भ्राता कैप्टन ताराचंद, भ्राता हेमन्त कुमार मीणा, ऑपरेशन,हाउस कीपिंग स्टॉफ स्कूयोरिटी गार्ड, टी टी ड्राइवर, हेल्पर आदि को ट्रेनिंग दी गई एवं सभी को मैडिटेशन भी कराया गया l
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display