May 22 - 22, 2023 09:30 AM To 11:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING, YOUTH WING )
  • Category
    Dialogue Session
  • Project
    Y20- Agenda for Youth
  • Occasion
    --
  • Venue
    Prabhu Milan Bhawan, Patran.
  • Center Phone
    09465438322
  • Center
    PATRAN
  • Center Email
    patran@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Y20 Program ( Y20- Agenda for Youth )
  • Speaker
    BK ARUN BHAI ji
  • Guests
    Bro. Joginder Singh (Sports Person, President Awardee)
  • Beneficieries
    250
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ओम शांति।<br/>आज दिनाक 22/5/2023 को पातरा के प्रभु मिलन भवन में भारत सरकार के सहयोग से y-20 का प्रोग्राम "हेल्थ, वेल बिइंग तथा स्पोर्ट्स एजेंडा फॉर यूथ" बीके निशा दीदी जी के अध्यक्षता में किया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ कैंडल लाईटिंग सेरेमनी द्वारा ब्रह्मकुमारीज के यूथ विंग के जोनल कोऑर्डिनेटर बीके अरुण भाई जी, बीके निशा दीदी जी, श्रीमती वीणा बहन (डायरेक्टर मदर इंडिया एजुकेशन सोसायटी), भाई रणवीर सिंह जी (प्रेसिडेंट नगर कौंसिल, पातरा ),भाई जोगिंदर सिंह ( स्पोर्टस्पर्सन, प्रेसिडेंट अवॉर्डी) तथा बीके डॉक्टर रमा बहन जी ने किया । इस प्रोग्राम में 200 यूथ ने पार्टिसिपेट किया तथा मेडीटेशन सीखने की उत्सुकता दिखाई। प्रोग्राम के मुख्या वक्ता अरुण भाई जी ने शुद्ध अन्न तथा नशा मुक्त रहने के लिए युवाओं से प्लेज करवाया। बीके निशा दीदी जी ने Y-20 के अन्तर्गत होने वाली ब्रह्मकुमारिज की सेवाओं से अवगत करवाया। पैनल डिस्किशन में युवाओं ने अपनी मेंटल, फिजिकल तथा सोशल प्रॉब्लम्स को लेकर प्रश्न पूछे। पेनालिस्ट्स ने युवाओं को उनकी समस्याओं का समाधान दिया। सभी युवाओं ने स्वयं को नशा मुक्त रखने का तथा भारत को स्वर्णिम भारत बनाने का शक्तिशाली संकल्प लिया। प्रोग्राम के अंत में मन की एकाग्रता तथा शांति के लिए राजयोग मेडीटेशन का अभ्यास करवाया गया। प्रोग्राम में बीके सपना बहन, बीके ममता बहन, बीके पुनीत बहन ने सेवाओं में सहयोग दिया।<br/>ओम शांति।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display