Personality Development Program

Register for this event
Jun 06 - 12, 2022 08:00 AM To 12:00 PM
  • Program Brief
    दयालबाग शांतिधाम ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा में 6 से 12 जून तक समर कैंप का शुभारंभ किया गया। कैंप सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक लगाया गया इसमें 8 से 15 साल के 120 से ज्यादा बच्चों ने रजिस्ट्रेशन का लाभ उठाया। कैंप का संचालन मोटिवेशन स्पीकर बीके राकेश ने किया। बीके शैली ने सभी को कैंप की रूपरेखा के बारे में बताया। पहले दिन फिटनेस एक्सपर्ट तेजेंद्र सिंह ने बच्चों के साथ खेलों व संबंधी टिप्स बताएं। बी के अलका ने बच्चों को राजयोग मेडिटेशन का सुंदर अनुभव कराया। बच्चों में मूल्यों का विकास हो सके उसका भी ध्यान रखते हुए बी के कोमल ने `गुण ग्राहकता` विषय पर कहानी के माध्यम से सरल शब्दों में गुणो का जीवन में महत्व समझाया। ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय अंबाला सबजोन संचालिका बी के आशा दीदी ने सभी बच्चों को आशीर्वचन सुनाए।<br/>अंत में आये हुए अतिथि को ईश्वरीय सौगात तथा पौधा भेंट किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display