Nasha Mukt Bharat

Register for this event
Apr 01 - 01, 2023 08:00 AM To 09:01 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL WING, AGRICULTURE & RURAL DEVELOPMENT WING, JURISTS WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    Nasha Mukt Bharat Abhiyaan
  • Occasion
    --
  • Venue
    शांतिधाम झिरिया रीवा
  • Center Phone
    09425124193
  • Center Email
    jhiriya.rew@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Nasha Mukt Bharat ( Nasha Mukt Bharat Abhiyaan )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Hon. GAK Khan, VC Red Cross Following Sarpanchs:- Mahendra Kumar,Jhori Arvind Tiwari, Puraini Diwakar Prasad Mishra, Tikuri Vijaykumar, Lawmaker & Social Worker Suresh Kumar, Advocate & President BJP
  • Beneficieries
    65
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    नशा मुक्त भारत एवं जल जन अभियान के कई कार्यक्रमों का शुभारंभ ब्रह्मा कुमारीज केंद्र रीवा में हुआ।<br/>रीवा:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शांति धाम झिरिया रीवा में नशा मुक्त भारत एवं जल जन अभियान सहित 5 कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रेडक्रास सोसाइटी के वाइस चेयरमैन हां जी ए के खान एवं अध्यक्षता राजयोगिनी बीके निर्मला बहन जी ने किया ।<br/>जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में सरपंच जोरी के महेंद्र जी, सरपंच पुरैनी अरविंद तिवारी जी, सरपंच टिकुरी दिवाकर प्रसाद मिश्रा जी एवं संविदाकार समाजसेवी विजय कुमार तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार एडवोकेट रहे।<br/>इस कार्यक्रम में विशेष रुप से नशा मुक्त समाज बनाने में मेरी भूमिका क्या हो सकती है सभी वक्ताओं ने इस जोर दिया एवं रीवा जिले के हर पंचायतों को नशा मुक्त कैसे बनाया जाए इसकी रणनीति पर चर्चा की गई। भ्राता अरविंद तिवारी जी ने महेंद्र कुमार जी ने एवं दिवाकर मिश्रा जी ने अपने अपने ग्राम पंचायतों को नशा मुक्त रोल मॉडल बनाने पर जोर दिया।<br/>हाजी a.k. खान ने बताया कि राजयोग मेडिटेशन वह अचूक साधन है जिससे 7 दिन में ही कोई व्यक्ति नशा मुक्त हो जाता है। <br/>नशा मुक्त ब्रांड एंबेसडर सुरेश कुमार एडवोकेट प्राचार्य दीपक तिवारी जी ने अपने अनुभव शेयर किए।<br/>इस अवसर में 1 अप्रैल 2023 से साल भर चलने वाले युवा जागृति अभियान आत्मनिर्भर किसान एवं 8 अरब दुआओं की परियोजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही साथ जल संरक्षण हेतु सभी वक्ताओं ने जल बचाने, कम खर्च करने एवं भूमिगत जल के बचाओ पर प्रकाश डाला। भ्राता अरविंद तिवारी जी ने नशे के क्षेत्र में समाज के लिए अपना अग्रणी योगदान दे रहे हैं और आने वाला समय नशा मुक्त जरूर होगा ऐसी उनकी दिल की आवाज़ थी।<br/>आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य जनों ने नशा मुक्त भारत बनाने जल के दुरुपयोग को रोकने तथा उसके संरक्षण हेतु शपथ ग्रहण की।<br/>इसके अलावा युवा किसान तथा दुआ परियोजना की चर्चा भी की गई।<br/>उपस्थित अन्य वक्ताओं में एसडीओ. सीपी मालवीय जी, प्रबंधक शिखा चिटके, मुख्य अभियंता से. नी .मनोकामना मिश्रा जी प्रबंधक उपमा वर्मा, प्रेस रिपोर्टर रामचंद्र वर्मा ,मृदुला मराठे, राकेश शुक्ला मुख्य रूप से रहे। इसके पहले संस्थान का परिचय वा विषय वस्तु बीके इंदु बहन ने दिया।<br/>राजयोग मेडिटेशन बीके नम्रता बहन जी ने कराया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    70

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display