Nation Empowerment Through Self Empowerment and Stress Management

Register for this event
Apr 27 - 27, 2022 01:45 PM To 02:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Conference
  • Project
    Nation Empowerment Through Self Empowerment (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    AIIMS Hospital, Saket Nagar, Bhopal (M.P.)
  • Center Phone
    9893664346
  • Subject/Topic/Theme
    Nation Empowerment Through Self Empowerment and Stress Management ( Nation Empowerment Through Self Empowerment (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    डाॅक्टर मयंक दीक्षित (उप वैधकीय अधीक्षक), श्री श्रमदीप सिन्हा (उप संचालक), प्रोफेसर मनीषा श्रीवास्तव ( वैधकीय अधीक्षक)
  • Beneficieries
    170
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्व विधालय भोपाल साकेत नगर की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वणिर्म भारत की ओर अभियान के अन्तर्गत अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, भोपाल (All India Institute of Medical Sciences Bhopal या AIIMS भोपाल), स्व सशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण सुरक्षा विंग के तहत सभी सुरक्षा कर्मियो के लिए तनाव प्रबंधन (Stress Management) का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्री श्रमदीप सिन्हा उप संचालक, प्रोफेसर मनीषा श्रीवास्तव वैधकीय अधीक्षक, डाॅक्टर मयंक दीक्षित उप वैधकीय अधीक्षक, ब्रम्हाकुमारी राजयोगनी अंजू दीदी, ब्रम्हाकुमार श्री प्रकाश भाई जी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में दीप प्रज्ज्वलित किए गए। कार्यक्रम की शुरुआत प्रकाश भाई के द्वारा ईश्वरीय संदेश देकर हुई। इसके पश्चात अंजू बहन जी ने मेडिटेशन करवाया और उसके लाभ के बारे में अवगत कराया। इसके उपरांत सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात दी गई। ब्रम्हाकुमारी राजयोगनी अंजू दीदी ने कहा तनाव होता नहीं है हम ने बना लिया है मन की शाक्ति की कमी ही तनाव का कारण है गोली का प्रभाव बाद में बोली का पहले ह़ोता है, जैसे शरीरिक शाक्ति को बढाने के लिए शुद्ध भोजन की जरुरत है और अशुद्ध भोजन का परहेज जरूरी है ऐसे ही मन की शाक्ति को बढाने के लिए बुरी बातों से परहेज जरूरी है। गाॅड और गार्ड दोनों का काम है रक्षा करना, फिर राजयोग द्वारा आत्म अनुभूति करवाई, ब्रम्हाकुमार श्री प्रकाश भाई जी ने सुरक्षा कर्मियो का मनोबल बढाते हुए कहा की आप सुरक्षा कर्मी ही आए हुए मरीजो के परिजनो कि पहली उम्मीद हो। हर व्यक्ति सुरक्षा कर्मी हैं, सुरक्षा की जगह स्व रक्षा करना चाहिये अर्थात सबसे पहले हमें अपनी आत्म रक्षा करनी है। परिवार का वातावरण अच्छा सबके प्रति आदर हो ड्यूटी को ब्यूटी के साथ करना है और भ्राता श्रमदीप सिन्हा ने कहा आप से जब कोई सहयता मांगता है तब आप कैसे सहयोगी बनते हैं यही हमारे व्यक्तित्व का परिचय देता है। हमें विपरीत परिस्थितियों में भी सब से उचित व्यवहार करना है। हमें माचिस की तीली बनना है या ऐसा बनना है जिससे हमें प्रफुल्लित हो। मनिषा बहन ने सभी को धन्यवाद दिया। अंत मे डॉ. मयंक दीक्षित जी ने ब्रम्हाकुमारीज़ के कार्य कि सरहना करते हुए कहा हम ऐसे और कार्यक्रम का आयोजन करेगे अलग-अलग विभाग मे जागरूकता लानी है।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    सभी आए हुए सिक्योरिटी गार्ड्स ने शपथ लेते हुए कहा की हम सभी अपनी ड्यूटी निष्ठा और सेवा भाव से करेंगे जैसा कि ब्रह्माकुमारी बहनों और भाइयों ने हमें अपने प्रति जागरूक किया उसके लिए उन सभी का धन्यवाद और साथ ही इन शिक्षा को अपने जीवन में धारण कर अपने जीवन को हीरे तुल्य बनाएंगे।

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display