Sports Mind Power

Register for this event
Aug 29 - 29, 2022 02:00 PM To 05:00 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( SPORTS WING )
  • Category
    Seminar
  • Occasion
    National Sports Day
  • Venue
    Gymnastic Hall, War Hero`s Memorial Stadium, Ambala Cantt
  • Center Phone
    09416496516
  • Subject/Topic/Theme
    Sports Mind Power ( General )
  • Speaker
    BK Dr. Jagbir Singh (Ph.D, Sports Psychologist, Mind Conditioning Trainer)<br/>
  • Guests
    Mr. Ramniwas (DSO), Mr. Vikram (President DOA, Dy. Commissioner, Ambala), Mr. Rajinder Vij (President of Yoga Federation, Ambala), Dr. Reema Beri, Dietician
  • Beneficieries
    1200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    योगा फेडरेशन ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। हॉकी के जादूगर स्वर्गीय ध्यानचंद के जन्मदिन पर वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के जिमनास्टिक हॉल में अंबाला के खिलाड़ियों के लिए माइंड पावर पर सेमिनार कराया गया। इसमें लगभग 1200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। योग फेडरेशन की टीम ने मुख्य अतिथि और आए हुए मेहमानों को पौधा देकर एवं मालाएं पहनाकर स्वागत किया।<br/>देश के जाने-माने स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, मानसिक अनुबंधन प्रशिक्षक डॉ जगबीर सिंह माउंट आबू ने सभी खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स साइकोलॉजी की बारीकियों का ज्ञान दिया और मैच के दौरान खिलाड़ियों द्वारा महसूस किए जा रहे दिमागी प्रेशर को नियंत्रित करने के लिए 5 सुनहरे टिप्स बताएं Meditation, Realisation, Visualisation, Affirmation, Silence, Self Talk. इस पद्धति से मन शक्तिशाली बनता है और खेल व जीवन के किसी भी चैलेंज का सफलतापूर्वक सामना कर सकते हैं। सभी खिलाड़ियों को मेडिटेशन की अनुभूति भी कराई।<br/> डायटिशियन रीमा बेरी ने खिलाड़ियों की डाइट पर खुलकर चर्चा की, डाइट ऐसी होनी चाहिए जो उनको स्टैमिना और मसल पावर बढे। ब्रह्माकुमारी शैली बहन ने सभी खिलाड़ी को विजेता बनने की शुभकामना दी। भ्राता रामनिवास जी (जिला खेल अधिकारी) ने कार्यक्रम की तथा ब्रह्मा कुमारीज की बहुत सराहना की।<br/> राजेंद्र विज जी (फेडरेशन के अध्यक्ष) ने डॉक्टर बी के जगबीर सिंह का धन्यवाद करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को बाहर रूप से हम सशक्त करेंगे और मानसिक रूप से सशक्त करने की पूरी जिम्मेवारी ब्रह्माकुमारीज़ की रहेगी। हम समय प्रति समय चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए आपको बुलाते रहेंगे। अंत में योगा फेडरेशन टीम ने डॉ. जगबीर सिंह को शील्ड देकर सम्मानित किया|<br/>डॉ बी.के.जगबीर सिंह ने राजेंद्र विज को माउंट आबू से हो रहे स्पोर्ट्स विंग की सेवा की जानकारी दी तथा मुख्यालय विजिट करने का निमंत्रण भी दिया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    श्री. राजिंदर विज (प्रेजिडेंट ऑफ़ योग फेडरेशन अम्बाला) ने कहा की हम समय प्रति समय चैंपियनशिप की ट्रेनिंग के लिए आपको बुलाते रहेंगे
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display