मूल्य निष्ट बनाने की शुभ आशाएं लाई शिव जयंती फिर आई

Register for this event
Mar 17 - 17, 2024 07:30 AM To 11:54 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDIA WING, WOMEN`S SERVICES WING, SECURITY SERVICES WING, RELIGIOUS WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Occasion
    Shiv Jayanti
  • Venue
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी स्वरूप विश्वविद्यालय खजुराहो
  • Center Phone
    09425834268
  • Center
    KHAJURAHO
  • Center Email
    khajuraho@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    मूल्य निष्ट बनाने की शुभ आशाएं लाई शिव जयंती फिर आई ( General )
  • Speaker
    B.k.rupa ,b.k.prachi, b.k. vidhya
  • Guests
    एस. बी .आई .बैंक मैनेजर भ्राता राघवेंद्र सिंह जी, सी. आई. एस .एफ. से परमानंद वर्मा जी, पासवान जी, एवं समस्त स्टाफ, युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष निधि सिंह जी, महिलाअरिहंत महिला मंडल एवं स्वर्णोदय महिला मिलन परिषद् की अध्यक्ष- श्री मति शिल्पी जैन सूर्या, होटल लेक साइड ओनर अविनाश तिवारी जी, दुर्गा पटेल जी पार्षद एवं वरिष्ठ व्यवसायी , स्वतंत्र इंडिया न्यूज़पेपर सह संपादक देवेंद्र चतुर्वेदी जी, एवं खजुराहो क्षेत्र के सभी भाई बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
  • Beneficieries
    619
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    *संस्कार से संस्कृति और संस्कृति से संसार का परिवर्तन ही सच्ची महाशिवरात्रि है----ब्रह्माकुमारी रूपा बहन जी*<br/><br/> *सभी को दुआएं देने का दिया अपने दिल में जगाना है दुआएं देना, दुआएं लेना है --- ब्रह्माकुमारी प्राची बहन जी*<br/><br/> श्री मातंगेश्वर महादेव की पावन नगरी खजुराहो में आज शिव जयंती का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से किया गया।<br/><br/> जिसमें एस. बी .आई .बैंक मैनेजर भ्राता राघवेंद्र सिंह जी,<br/> सी. आई. एस .एफ. से परमानंद वर्मा जी, पासवान जी, एवं समस्त स्टाफ, <br/>युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष निधि सिंह जी, <br/>महिलाअरिहंत महिला मंडल एवं स्वर्णोदय महिला मिलन परिषद् की अध्यक्ष- श्री मति शिल्पी जैन सूर्या, <br/> होटल लेक साइड ओनर अविनाश तिवारी जी, <br/>दुर्गा पटेल जी पार्षद एवं वरिष्ठ व्यवसायी ,<br/>स्वतंत्र इंडिया न्यूज़पेपर सह संपादक देवेंद्र चतुर्वेदी जी, <br/>एवं खजुराहो क्षेत्र के सभी भाई बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।<br/><br/> कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा स्मृति से किया गया, तत्पश्चात ब्रह्मकुमारी बहनों का बैज, तिलक एवं चुनरी पहनाकर सम्मान किया गया।<br/> इसी श्रृंखला में खजुराहो सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने सभी का शब्दों से स्वागत किया, तो वही कुमारी रोशनी ने स्वागत नृत्य से सभी का स्वागत किया।बड़ा मलहरा उप सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रूपा बहन जी ने सभी को विद्यालय के परिचय से अवगत कराया एवं बताया की सभी लोग संसार और संस्कृति के परिवर्तन की बात करते हैं। लेकिन ब्रह्माकुमारी विद्यालय एक ऐसा विद्यालय हैं जो पहले संस्कार परिवर्तन करता हैं और संस्कार से संस्कृति, संस्कृति से संसार स्वत परिवर्तन हो जाएगा ।<br/> बिजावर उप सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी प्राची बहन जी ने भी सभी को महाशिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि जब हमारे पिता परमात्मा शिव भोलेनाथ हैं वह सब को खुशियां देने वाले हैं सुख देने वाले हैं तो हम भी इस महाशिवरात्रि पर सबको दुआएं देने का सुख देने का खुशियां देने का लक्ष्य रखें क्योंकि शिव परमात्मा का अवतरण एक मूल्य निष्ठ समाज की स्थापना करने के लिए ही होता हैं। परमात्मा शिव मूल्य निष्ठ समाज की नई आशाएं लाते हैं, जब-जब परमात्मा आते हैं एक स्वर्णिम संसार बनाते हैं।<br/>इसी तारतम्य में दीप प्रज्वलन कर परमात्मा शिव ज्योति बिंदु स्वरूप परमात्मा का आवाहन किया गया। एवं शिव ध्वजारोहण भी किया गया ,तत्पश्चात सभी ने प्रतिज्ञाएं कि आज से हम अपनी उन्नति के लिए संस्कार परिवर्तन के लिए कम से कम 1 घंटे का समय अवश्य निकलेंगे ।केक कटिंग करके शिव परमात्मा का अवतरण दिवस मनाया गया ।एवं शिव भोलेनाथ की आरती भी की और भगवान से आशीर्वाद प्राप्त किया ।<br/>साथ ही छतरपुर से पहुंची रेशु बहन और पल्लवी बहन ने शिव महिमा का नृत्य भी प्रस्तुत किया। <br/><br/> सभी गणमान्य मेहमानों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए जिसमें युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष बहन निधि सिंह जी ने कहा ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहनों के पास जब भी आई हूं, तो रोते हुए आई हूं, और यहां से खुशियां लेकर गई हूं ,एक मन को जो संतुष्टि मिली है वह यहां की बहनों और इस आध्यात्मिक ज्ञान से मिली हैं यहां जीवन जीने की कला सिखाई जाती हैं।<br/><br/> तो वही शिल्पी जैन ने भी कहा कि हम सिर्फ सत्संग ही ना करें बल्कि उसको जितना हो सके अपने जीवन में आत्मसात करें।<br/><br/> सीआईएसफ से भ्राता परमानंद वर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने सत्संग तो किया लेकिन सदा अपने संग इन वचनों को हम कब तक रख पाते हैं, कहां तक हम इनको अपने जीवन में धारण कर पाते हैं यह बात ज्यादा महत्व रखती है सुनने की अपेक्षा सुनते तो सभी हैं पर जीवन में हम कितना धारण कर पाते हैं ,तो आज यहां हम सभी ने जो भी सुना हैं वह अपने जीवन में धारण करने का लक्ष्य रखें ।<br/><br/> एस बी आई बैंक मैनेजर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पहली बार ही आया लेकिन यहां पर एक अलग ही शांति का अनुभव हुआ आते ही ऐसे लगा कि जैसे हम अपने घर में आए हैं प्रेम और अपनापन यहां परमात्मा के घर में हमने प्राप्त किया और हम सदैव परमात्मा से जुड़े रहेंगे।<br/><br/> अंत में सभी को ईश्वरीय सौगात एवं प्रसाद भेंट किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    शिल्पी जैन ने भी कहा कि हम सिर्फ सत्संग ही ना करें बल्कि उसको जितना हो सके अपने जीवन में आत्मसात करें। एस बी आई बैंक मैनेजर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पहली बार ही आया लेकिन यहां पर एक अलग ही शांति का अनुभव हुआ आते ही ऐसे लगा कि जैसे हम अपने घर में आए हैं प्रेम और अपनापन यहां परमात्मा के घर में हमने प्राप्त किया और हम सदैव परमात्मा से जुड़े रहेंगे सीआईएसफ से भ्राता परमानंद वर्मा जी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी ने सत्संग तो किया लेकिन सदा अपने संग इन वचनों को हम कब तक रख पाते हैं, कहां तक हम इनको अपने जीवन में धारण कर पाते हैं यह बात ज्यादा महत्व रखती है सुनने की अपेक्षा सुनते तो सभी हैं पर जीवन में हम कितना धारण कर पाते हैं ,तो आज यहां हम सभी ने जो भी सुना हैं वह अपने जीवन में धारण करने का लक्ष्य रखें । युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष बहन निधि सिंह जी ने कहा ब्रह्माकुमारी आश्रम में बहनों के पास जब भी आई हूं, तो रोते हुए आई हूं, और यहां से खुशियां लेकर गई हूं ,एक मन को जो संतुष्टि मिली है वह यहां की बहनों और इस आध्यात्मिक ज्ञान से मिली हैं यहां जीवन जीने की कला सिखाई जाती हैं।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display