मेरा देश मेरी शान

Register for this event
Apr 29 - 29, 2022 10:00 AM To 02:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Social Service
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahma Kumaris, Maharajpur Centre, Gwalior
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    मेरा देश मेरी शान ( General )
  • Speaker
    BK Jyoti, BK Niles, BK Satnam
  • Guests
    Smt. Sushila Mahor (Principal ), Dr. Mosami (Camp Leader, NSS), Smt. Rakhi (Teacher), Smt. Veena Sharma (Senior Teacher), MR. R K Sharma (Professor)
  • Beneficieries
    80
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    ब्रह्मा कुमरिस, महाराजपुर सेवा केंद्र, ग्वालियर के द्वारा मूल्य प्रशिक्षण शिविर रखा गया । यह कार्यक्रम शिपिंग एवियशन एवं टूरिज्म प्रभाग के तहत मेरा देश मेरी शान विषय को लेकर किया गया । <br/> इस शिविर में ग्वालियर गर्ल्स कॉलेज की कन्याओं ने भाग लिया। कन्याओं को भारत के आजादी के 75 वर्ष पर प्रकाश डालते हुए मेरा देश मेरी शान विषय को उजागर किया गया जिसमें देश पर शहीद होने वाले सुर वीरों की कथा सुनाई गई साथ ही भविष्य के लिए अपने अंदर की बुराइयों पर विजय पाने के लिए राज योग सिखाया गया । इस कार्यक्रम को रिट्रीट सेंटर इंचार्ज बीके ज्योति बहन संबोधित किया गया । इस कार्यक्रम में प्रिंसिपल सुशीला माहोर जी उपस्थित थे । उन्होंने बताया ब्रह्माकुमारी संस्था में आकर सच्चे मन की शांति प्राप्त होती है यह संस्था युवाओं के भविष्य को बनाने के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। प्रोफेसर आर के शर्मा जी ने कहा संस्था की महिमा अपरंपार है जिसकी द्वारा कन्याओं ने बहुत अच्छी बातों को जाना है और मैं आशा करता हूं यह कन्याएं उन सभी बातों को धारण करके देवतुल्य बनेंगी । वरिष्ठ शिक्षिका वीणा शर्मा जी ने कहा इस प्रकार के शिविर समय प्रति समय करते रहना चाहिए जिससे युवाओं को लाभ मिलता रहे । कैंप लीडर डॉक्टर मौसमी, शिक्षिका मधु जी ने सभी कन्याओं का उमंग उत्साह वर्धन किया । ब्रम्हाकुमारी ज्योति बहन ने सभी से मातृभूमि के प्रति पत्र लिखवाया, नारे भी लगवाए एवं आने वाले भविष्य में स्वच्छता और सादगी को बनाए रखने पर जोर दिया। अंत में ब्रह्मा कुमारी अर्चना बहन के द्वारा सभी को ईश्वरी उपहार दिया गया । ब्रम्हाकुमारी गंगा बहन द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया । कॉलेज की प्रिंसिपल ने ब्रम्हाकुमारी बहनों को साड़ी एवं मोमेंटो देकर सम्मान किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    Very Nice

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display