Program Brief
राजयोग भवन, हिरमी द्वारा ग्राम सुहेला और समीपस्थ ग्राम वासियों के लिए पिछले 8 वर्षों से आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग क्लासेस संचालित किया जा रहा है | क्लास का सुचारु रूप से संचालन हेतु ग्राम , तहसील सुहेला में एक नए भवन का निर्माण होने जा रहा है | भवन निर्माण के लिए प्राप्त भूमि का भूमि पावन समारोह का कार्यक्रम सोमवार, दिनाँक 18 मार्च 2024 को आयोजित किया गया | भूमि पावन समारोह कार्यक्रम के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान की रायपुर प्रभारी, परम आदरणीय , राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सविता दीदी का शांति सरोवर , रायपुर से प्रथम बार सुहेला में आगमन हुआ | इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि यह भवन समाज में आध्यात्म जागृति का केंद्र बनेगा | सबको मार्ग दिखाने वाला लाइट हाउस बनेगा | कार्यक्रम में उपस्थित बहन सविता वर्मा, सरपंच, सुहेला ने संस्थान के अंतराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू प्रवास के अपने सुखद अनुभवों को साझा करते हुए सबको संस्था से जुड़कर आध्यात्मिक ज्ञान का लाभ लेने कि अपील किया | रिपुसूदन वर्मा पेट्रोल पम्प के मालिक भ्राता रिपुसूदन वर्मा जी ने नए भवन के लिए अपनी शुभ कामनाएँ व्यक्त कीं | इसके अतिरिक्त बी के नमिता, बी के सरस्वती बहन ने भी सभा को संबोधित किया | कार्यक्रम के अंत में विधि विधान के साथ भूमि पूजन का कार्यक्रम सम्पन्न किया गया और परमात्मा शिव बाबा का ध्वज फहराया गया, जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित हर किसी ने अपनी सहभागिता निभाई | कार्यक्रम का कुशल संचालन रायपुर से पधारीं बी के स्मृति बहन ने किया | कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनें , आमंत्रित अतिथिगण, सुहेला, हिरमी, रावन, बिटकुली , जरौद आदि स्थानों से आए हुए और संस्था से जुड़े भाई बहनों सहित गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती रही |