Khelega India to Jitega India

Register for this event
Jan 02 - 02, 2022 01:00 PM To 03:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING )
  • Category
    Sports
  • Project
    Khelega India to Jeetega India
  • Occasion
    New Year Programme
  • Venue
    Brahmakumaris Pathsala, Vikram Nagar, Morena
  • Center Phone
    09691557798
  • Center Email
    --
  • Subject/Topic/Theme
    Khelega India to Jitega India ( Khelega India to Jeetega India )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी<br/>ब्रह्माकुमारी निकेता बहन <br/>ब्रह्माकुमारी प्रियंका बहन
  • Guests
    पावरलिफ्टर, एनआईएस कोच भारोत्तोलन (एनआईएस पटियाला), अंतर्राष्ट्रीय पावरलिफ्टर, विजेता ईशा सिंह एशियाई रजत पदक, समाज सेविका हेमा अग्रवाल, विजय राजे सिंह परमार (आम आदमी पार्टी जिला अध्यक्ष), भ्राता अवधेश दंडोतिया जी (ब्यूरो चीफ राज एक्सप्रेस मुरैना)
  • Beneficieries
    200
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पोरसा द्वारा न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ईशा सिंह जी का भी किया गया सम्मान। ब्रह्माकुमारी कृष्णा दीदी ने सभी को नव वर्ष की बधाई देते हुए सबके जीवन में खुशी उमंग उत्साह बना रहे, ऐसी कामना करते हुए दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुमारी रूचि ने स्वागत डांस प्रस्तुत किया, ईशा सिंह ने खेल जगत में कैसे सफलता प्राप्त करें, इसके ऊपर परिचर्चा की। ईशा सिंह ने भारत को 4 सिल्वर मेडल से जीत हासिल कराई। हेमा अग्रवाल जी(समाज सेविका) ने हर बालिका को ईसा सिंह से प्रेरणा लेकर अपना लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उनके परिवार को ऐसी बालिकाओं का सपोर्ट करना चाहिए, ऐसा कहकर ईशा सिंह को बधाई दी। भ्राता अवधेश दंडोतिया जी ( ब्यूरो चीफ राज एक्सप्रेस मुरैना) ने ब्रह्माकुमारी परिवार को नव वर्ष की बधाई दी। ब्रह्माकुमारी निकेता बहन और प्रियंका बहन ने सब का तिलक लगाकर, बैज पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी परिवार के 200 सदस्यो ने भाग लिया जिसमें गीता पाठशाला चलाने वाली माताओं का भी किया गया सम्मान। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    ईशा सिंह ने सभी महिलाओं को कहा जैसे हम लड़कों को आगे बढ़ाते हैं, ऐसे ही लड़कियों को भी पढ़ाऐ और वह जिस क्षेत्र में जो कार्य करना चाहती हैं उसमें उनकी सहयोगी बने, क्योंकि लड़की भी मेहनत कर नाम कमा सकती है। कन्याओं को आगे बढ़ाने के लिए उनके परिवार वाले ही सबसे बड़े सपोर्ट होते हैं। जैसे मेरे परिवार वालों ने हर तरह से मेरी मदद करके मुझे खेल जगत में आगे बढ़ने के लिए सपोर्ट किया तो मैंने एशिया में भारत को रिप्रेजेंट करके सिल्वर मेडल प्राप्त किया। अगर हम लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तो सफलता प्राप्त कर सकते है।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display