73 वें गणतंत्र दिवस

Register for this event
Jan 26 - 26, 2022 09:00 AM To 11:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SPORTS WING )
  • Category
    Sports
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र कादमा
  • Center Phone
    09034771721
  • Center
    KADMA
  • Center Email
    kadma@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    73 वें गणतंत्र दिवस ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    बीके ज्योति, बीके नीलम, भ्राता अरविंद वरिष्ठ अभियंता
  • Guests
    भ्राता अरविंद (वरिष्ठ अभियंता)
  • Beneficieries
    80
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    कादमा(हरियाणा):-- गणतंत्र दिवस अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कादमा शाखा में ध्वजा रोहण सहित अनेक खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए ध्वजा रोहण कर केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने स्पर्धाओं का आरंभ करवाया। इस दौरान भाई व बहनों के बीच म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी, मटकी फोड़, अंताक्षरी आदि खेल स्पर्धाए आयोजित की गई। सभी ने पूरे उत्साह से इनमें शिरकत की। ब्रह्माकुमारी बहन वसुधा ने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से खेलों का महत्वपूर्ण स्थान है । इनसे शरीर का हर अंग , मांसपेशियाँ आदि सुचारु रूप से कार्य करते हैं । हम अपने शरीर में स्फूर्ति का अनुभव करते हैं । खेल एक प्रकार का व्यायाम है । मानसिक श्रम करने वालों के लिए टॉनिक का कार्य करते हैं । खेल में निर्धारित नियमों का पालन करना पड़ता है । संचालकों , गाइडों और शिक्षकों के आदेशों का पालन करना पड़ता है , जिससे खिलाड़ी का जीवन स्वतः ही पूर्ण अनुशासित हो जाता है । खिलाड़ी लगनशील , परिश्रमी और कर्मठ होता है । आलस्य , अकर्मण्यता और थकान उससे कोसों दूर रहती है । ईर्ष्या , द्वेष , भेद - भाव से दूर रहता है । खेलों के द्वारा मानव - मानव में प्रेम संबंध दृढ़ हो जाते हैं । खेल भावना के कारण आपसी सहयोग , संगठन , अनुशासन एवं सहनशीलता का गुण आ जाता है । विजय की दशा में उत्साह और हारने की स्थिति में सहनशीलता का भाव आ जाता है । <br/> खेलों से केवल खिलाडि़यों का ही मान सम्मान नहीं होता , अपितु देश , समाज , जाति के नाम में वृद्धि होती है । खेलों के लिए स्थानीय , राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार घोषित किये जाते हैं । ओलम्पिक खेलों में अधिक से अधिक पदक प्राप्त करने वाले देश के गौरव में अभिवृद्धि होती है । खिलाडि़यों को जनता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है । <br/>इस दौरान आयोजित स्पर्धाओं में म्यूजिकल चेयर के तहत अपने अपने वर्ग में साक्षी व नितिन विजेता बने। इसी प्रकार मटकी फोड की विजेता परी रही। कार्यक्रम के समापन पर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी गई।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display