" UN Road safety weak " closing ceremony

Register for this event
May 21 - 21, 2023 08:00 AM To 12:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    sector 2 , brahamakumari centre
  • Center Phone
    09354543924
  • Center Email
    sector2.bgh@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    " UN Road safety weak " closing ceremony ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    सड़क सुरक्षा सेल इंचार्ज झज्जर एस आई श्री सतीश कुमार जी ,एस आई ट्रैफिक पुलिस बहादुरगढ़ श्री सत्यप्रकाश जी , श्री सत्येंद्र दहीया समाजसेवी ,श्री नवीन उर्फ बंटी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष झज्जर, श्री अजय जैन जी मिशन हॉस्पिटल, श्री पीयूष जी ब्रह्मशक्ति संजीवनी हॉस्पिटल
  • Beneficieries
    350
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में ग्लोबल सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह को बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। 15 मई से आरंभ हुए इस अभियान में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय ,यातायात सड़क सुरक्षा सेल, झज्जर एवं इंस्टिट्यूट ऑफ ड्राइविंग एंड ट्रैफिक रिसर्च के संयुक्त तत्वाधान से 30 से अधिक स्थानों पर 21000 से ज्यादा कर्मचारी, स्वयंसेवकों, अधिकारियों एवं विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक किया । नशे से होने वाले दुष्प्रभाव और नशा मुक्त बनाने की प्रेरणा दी । जल को बचाकर जीवन को संवारने की प्रतिज्ञा कराई । ब्रह्माकुमारी संस्था के अग्रवाल कॉलोनी सेवाकेंद्र, सेक्टर-2 सेवाकेंद्र पर, सेक्टर 13 सेवाकेंद्र पर , नई बस्ती सेवाकेंद्र के भाई बहनों ने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह अभियान कि मुंबई से आई बी के कविता दीदी जी (ब्रह्माकुमारिज सड़क सुरक्षा प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट इंचार्ज) से ट्रेनिंग लेकर अभियान की शुरुआत की।<br/><br/>शक्ति विद्या मंदिर स्कूल , बहादुरगढ़ के विद्यार्थी, सड़क सुरक्षा सेल झज्जर , इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च एवं ब्रह्माकुमारी के सैकड़ों भाई बहनों ने मिलकर जागरूकता रैली का आयोजन किया । रैली माल गोदाम रोड बहादुरगढ़ से होती हुई , अनाज मंडी, रेलवे रोड, गवर्नमेंट स्कूल, नहरा नहरी रोड, अग्रवाल कॉलोनी से होती हुई शक्ति विद्या मंदिर स्कूल पहुंची । रामा भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का उद्घाटन करते हुए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें एस डी एम बहादुरगढ़, डी एस पी बहादुरगढ वा अनेक उच्च अधिकारियों ने हिस्सा लिया। मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बहादुरगढ़, शिव टर्बो यूनियन ,बादली रोड, बहादुरगढ़, सेंट थॉमस स्कूल ,बहादुरगढ़ , इंस्टिट्यूट ऑफ़ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च , बालोर रोड, बहादुरगढ़ , वैश्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ,बहादुरगढ़, बाल भारती स्कूल, बहादुरगढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़,गुभाना, डी आर ए पब्लिक स्कूल, गुभाना, एस आर सेंचुरी स्कूल, बहादुरगढ़, स्कॉलर ग्लोबल स्कूल ,नुना माजरा, बहादुरगढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नुना माजरा बहादुरगढ़ ,अग्रसेन नर्सिंग कॉलेज ,नुना माजरा बहादुरगढ़ ,ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल बहादुरगढ़ ,गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परनाला, बहादुरगढ़ ,राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नुना माजरा, बहादुरगढ़, विजय स्कूल नुना माजरा, बहादुरगढ़ ,रिलैक्सो फुटवियर हाउस प्राइवेट लिमिटेड ,नुना माजरा बहादुरगढ़, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़ ,बी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादुरगढ़, रेलवे स्टेशन बहादुरगढ़ ,ब्रिगेडियर होशियार सिंह मेट्रो स्टेशन बहादुरगढ़, कॉम्बिट् प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर 17 बहादुरगढ़, मानसिंह हाई स्कूल बहादुरगढ़ आदि स्थानों पर बड़ी धूमधाम से सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत भाई बहनों को जागरुक किया गया।<br/><br/>ब्रह्माकुमारीज के सेक्टर 2 सेवा केंद्र में ग्लोबल सड़क सुरक्षा अभियान के समापन कार्यक्रम में आए हुए सभी वक्ताओं का पौधा देखकर , पगड़ी पहना कर , तिलक लगाकर बी के विनीता दीदी जी ने स्वागत किया । प्रोग्राम मे सड़क सुरक्षा सेल इंचार्ज झज्जर एस आई श्री सतीश कुमार जी ,एस आई ट्रैफिक पुलिस, बहादुरगढ़ श्री सत्यप्रकाश जी , श्री सत्येंद्र दहीया समाजसेवी ,श्री नवीन उर्फ बंटी भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष झज्जर, श्री अजय जैन जी मिशन हॉस्पिटल, श्री पीयूष जी ब्रह्मशक्ति संजीवनी हॉस्पिटल, बी के अंजलि दीदी, बी के विनीता दीदी उपस्थित रहे। बी के अंजली दीदी जी ने बताया कि हम छोटे-छोटे प्रयास करके पानी को बचा सकते हैं । सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके अपने परिवार को खुशहाल रख सकते हैं । नशे आदि की लत से दूर रहकर उन्नत समाज का निर्माण कर सकते हैं । वक्ताओं ने ब्रह्माकुमारीज के साथ मिलकर जो सड़क सुरक्षा अभियान में अपनी हिस्सेदारी निभाई, उसका सुखद अनुभव सभी के साथ साझा किया। उन्होंने कहा सड़क सुरक्षा में सबसे ज्यादा जरूरी है स्वस्थ मन और सब व्यवहार। धैर्य रखकर हम बड़ी से बड़ी मुश्किल का सामना भी आसानी से कर सकते हैं। सड़क सुरक्षा सेल झज्जर के इंचार्ज एस आई सतीश कुमार जी ने बताया की यह कार्यक्रम निरंतर चलते रहेंगे। उन्होने बताया अगर दुर्घटना में सिर पर चोट लगती है तो व्यक्ति का बच पाना मुश्किल होता है इसलिए दुपहिया वाहन पर एसआई मार्क का हेलमेट जरूर पहनना चाहिए। सीट बेल्ट को अच्छे से पहनना चाहिए ताकि किसी भी बड़ी दुर्घटना को टाला जा सके। उन्होंने कहा ब्रह्माकुमारीज का इस तरह के सामाजिक कार्यों में सरकार का साथ देना माना राजसत्ता की साथ धर्म सत्ता अगर सहयोगी बनती है तो जल्द ही भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता। सभी को शिव पिता परमात्मा की तरफ से बहुत सुंदर उपहार भेंट किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    experience with bk sisters in sewa was very great experience for all vip
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display