विश्व तम्बाकू निषेध दिवस

Register for this event
May 31 - 31, 2023 09:00 AM To 05:00 PM
  • Organiser
    WORLD RENEWAL SPIRITUAL TRUST ( MEDICAL WING, TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Awareness Session, Exhibition
  • Project
    My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Anti-Tobacco Day / World No Tobacco Day
  • Venue
    Railway Station,Platform no.1,BIKANER
  • Center Phone
    09414051649
  • Subject/Topic/Theme
    विश्व तम्बाकू निषेध दिवस ( My India - Addiction Free India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष , मिसेज़ डी.आर.एम.श्रीमती सनिग्धा श्रीवास्तव ,स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, सीनियर डीसीएम.महेश कुमार
  • Beneficieries
    3500
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    <br/>बीकानेर संभाग के रेलवे स्टेशनों पर लगी तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रदर्शनी<br/>भरवाएं संकल्प पत्र, यात्रियों को दिलवाई शपथ<br/>नशा मुक्ति सेल्फ़ी पोईंट तथा खेल खेल में व्यसन छोड़िये पर आधारित साँप सीढ़ी का खेल रहा आकर्षण का केन्द्र<br/><br/>बीकानेर, 31 मई। विश्व तम्बाकू दिवस पर प्रजापिता ब्रहाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के बीकानेर सहित सभी संभाग के रेलवे स्टेशनों पर तम्बाकू से होने वाली शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति से आमजन को अवगत करवाने के लिए उतर पश्चिम रेलवे अस्पताल, लालगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रदर्शनी लगाई गई। बीकानेर, सूरतगढ़, पीलीबंगा, चूरू व श्रीगंगानगर तथा रतनगढ़ रेलवे स्टेशन पर लगी व्यसन मुक्ति प्रदर्शनी को बड़ी संख्या में यात्रियों ने देखा तथा बी.के.विश्व विद्यालय के कार्यकर्ताओं की ओर से प्रदत पैम्पलेट्स को पढ़ा।<br/>बीकानेर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनी का शुभारंभ उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष , मिसेज़ डी.आर.एम.श्रीमती सनिग्धा श्रीवास्तव ,स्टेशन अधीक्षक दया शंकर पासवान, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, सीनियर डीसीएम.महेश कुमार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की संभाग संचालिका बी.के.कमल ने किया। बी.के.कमल ने कहा कि भारत सरकार व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मेडिकल विंग की ओर से एक अनुबंध किया गया है। अनुबंध के अनुसार रेलवे सहित भारत सरकार के विभिन्न विभाग नशा व व्यसन मुक्ति के अभियान चलाकर लोगों में जागृति का सार्थक प्रयास करेंगे।<br/>उतर पश्चिम रेलवे महिला संगठन की अध्यक्ष श्रीमती सनिग्धा श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान समय में शराब, गांजा आदि नशा खोरी व जर्दा,बीडी.सुपारी व तम्बाकू के सेवन से अनेक लोगों का जीवन खराब हो रहा है अतः बी0के. विश्व विद्यालय व रेलवे इस तरह जन जागरूकता के अभियान चलाकर लोगों में जागृति लाकर नशाखोरी व व्यसन मुक्ति के लिए कार्य करेंगा। <br/> इस अवसर पर डाॅ.अंशु मलिक, डाॅ.जी.आर.दास, वीरांकेंद्र अध्यक्ष श्रुति बोथरा, सचिव मनीषा सीनियर अधिकारी दया शंकर शर्मा, महिला पाॅलिटेनिक महाविद्यालय की प्राचार्या संगीता सक्सेना, सी.एम.एस.डा.रमिंदर कौर ,मूलचंद शर्मा सहित रेलवे के अनेक अधिकारी,कार्मिक ,पुलिसकर्मी व यात्री मौजूद थे। ब्र.कु कमल बहन ने यात्रियों व रेल कर्मियों को नशा व व्यसन नहीं करने का संकल्प पत्र भरवाया तथा शपथ दिलवाई।*प्रदर्शनी के अतिरिक्त व्यसन मुक्ति के लिए सांप सीढ़ी खेल के माध्यम से भी यात्रियों को नशे व व्यसन की प्रवृति पर नियंत्रण के लिए संदेश दिया गया। नशा मुक्ति पोईंट स्थापित किया गया जहां बड़ी संख्या में लोगों ने फोटो ली तथा नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
  • Count of People Pledged for Deaddiction
    110

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display