Raksha Bandhan

Register for this event
Aug 30 - 30, 2023 04:30 PM To 06:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL WING, SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Festival Celebration
  • Project
    My India - Healthy India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    Raksha Bandhan
  • Venue
    Uttam Nagar, Police Station, New Delhi -59.
  • Center Phone
    09868121464
  • Center Email
    omvihar.del@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Raksha Bandhan ( My India - Healthy India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    SHO RAJESH KUMAR, UTTAM NAGAR POLICE STATION <br/>BK VIMLA
  • Guests
    SHO RAJESH KUMAR, SHO UTTAM NAGAR POLICE STATION and their staff
  • Beneficieries
    170
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    ओम शांति <br/>ब्रह्माकुमारी सेवा स्थान की ओर से केवल अपने ही भाइयों को राखी नहीं बांधी जाती बल्कि उनकी बुद्धि में रहता है इस संसार की हर आत्मा उनका भाई है इसलिए ब्रह्माकुमारी बहने विशेष माउंट आबू से राखी लेकर के आते हैं सभी धर्मों की आत्माओं को राखी के द्वारा संदेश पहुंचlते हैं इसी तरह से ही एक कार्यक्रम किया गया उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के पुलिस कर्मियो के लिए ।<br/> ओम विहार सेंटर की ओर से आई हुई विमला बहन ने सभी को राखी का आध्यात्मिक अर्थ बड़े ही प्रभावशाली तरीके से बताया कि हम राखी क्यों मानते हैं इसमें रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ क्या है रक्षाबंधन में दो शब्द है रक्षा तथा बंधन ।<br/> कौन रक्षा करता है किस की रक्षा करता है किस से रक्षा करता है तो उन्होंने बताया कि देखिए आज के समय में भाई और बहन दोनों को ही रक्षा की जरूरत है भाई छोटा है बहन बड़ी है दसवीं क्लास में है या 12th में है तो भाई छोटा जो 2 वर्ष का है उसे अपनी बहन की कैसे रक्षा करेगा उसे यह भी मालूम नहीं है कि रक्षा का अर्थ क्या होता है अभी तो उसे स्वयं ही रक्षा की आवश्यकता है अतः कैसे रक्षा करेगा। दीदी जी ने बताया कि आजकल सब individual families में रहना पसंद करते है। बहन जनकपुरी में रहती है और भाई साउथ दिल्ली में रहता है कहीं कोई एमपी में भी रहता है कहीं कनाडा अमेरिका में भी रहता है रशिया में भी रहता है ऐसे में अगर बहन को रक्षा की आवश्यकता पड़ेगी तो भाई उसी समय तो नहीं पहुंच पाएगा और जब तक भाई पहुंचेगा तब तक रक्षा का समय निकल जाएग। ऐसे में रक्षा कौन करेगा स्वयं परमपिता परमात्मा करेंगे ।<br/> उत्तम नगर पुलिस स्टेशन के SHO राजेश कुमार जी ने ब्रह्मा कुमारिज संस्थान के और से किया जा रहे समाज की सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की।<br/> सभी पुलिस कर्मियों को राखी भी बांधी गई तथा Mt Abu आने का निमंत्रण दिया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display