33 Bataliyan PAC Sansthan, Zansi

Register for this event
Feb 17 - 17, 2022 06:30 AM To 09:00 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Awareness Session
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    33 Bataliyan PAC Sansthan, Zansi
  • Center Phone
    9479380602
  • Center
    PACHMARHI
  • Center Email
    pachmarhi@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    33 Bataliyan PAC Sansthan, Zansi ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    700
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की शाखा झांसी सत्यम कॉलोनी द्वारा "आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" थीम को लेकर विशेष रुप से सुरक्षा सेवा प्रभाग का आयोजन झांसी जिला में 33 बटालियन पी ए सी संस्थान के परिसर में राष्ट्र के वीर सैनिक जवान कर्णधारों के लिए किया गया l जिसमें "सुरक्षा सेवा प्रभाग की मध्य प्रदेश क्षेत्रीय संयोजिका ब्रम्हाकुमारी संध्या दीदी जी पचमढ़ी सेवाकेंद्र प्रभारी" ने सुरक्षा सेवा प्रभाग की संपूर्ण राष्ट्र भर में और मध्य प्रदेश में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया l साथ ही सुरक्षा सेवा प्रभाग का मोटो उद्देश्य "आत्मसशक्तिकरण से राष्ट्र सशक्तिकरण" बताया कि जब हमारे सुरक्षा बल सेना जवान आंतरिक रूप से सशक्त होंगे, तभी वे एक नई सकारात्मक ऊर्जा के साथ अनेक चुनौतियों को स्वीकार कर सफलता को अंजाम दे सकते हैं एवं राष्ट्र को पुनः विश्व का सिरमौर स्वर्णिम भारत बनाने में सहयोगी बन सकते हैं l स्ट्रेस मैनेजमेंट, माइंड मैनेजमेंट, मेमोरी पावर, विल पावर, चैलेंजिंग सिचुएशंस एवं मेडिटेशन पर प्रकाश डालते हुए ब्रम्हाकुमारी संध्या दीदी जी ने बहुत अच्छे तरीके से अनेक प्रकार की डेमो एवं एक्टिविटी के द्वारा वीर जवान सैनिकों की सभा को संबोधित किया l संध्या दीदी जी ने मधुर राजयोग के गीत एवं कॉमेंट्री द्वारा भी राष्ट्र सुरक्षा कर्मी जवानों को योगअभ्यास कराया l "झांसी सेवाकेंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी प्रतिभा दीदी जी" ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का परिचय देते हुए आजादी के अमृत महोत्सव थीम को स्पष्ट किया एवं हम नैतिक मूल्य द्वारा कैसे अपने परिवार समाज राष्ट्र के लिए मिसाल बन सकते हैं l अपने राष्ट्र को स्वर्णिम बना सकते हैं इस पर प्रकाश डाला l साथ ही समस्त जवानों अधिकारियों को ईश्वरी सेवाकेंद्र पर पधारने का आमंत्रण दिया l जिसमें इस कार्यक्रम में "33 बटालियन पी ए सी" के "प्रमुख सूबेदार सम्माननीय श्री अरविंद कुमार राय जी एवं मेजर साहब सम्माननीय श्री सिंह जी की स्वीकृति एवं अनुमति द्वारा यह कार्यक्रम संपन्न सफल हुआ l जिसमें 700 सैनिक जवानों ने एवं समस्त वरिष्ठ स्टाफ ने लाभ लिया l यह कार्यक्रम बेहद प्रेरणादायक रहा l जिसमें ब्रह्माकुमारी संस्थान झांसी के बीके मदन भाई, बृजेश भाई, चौरसिया जी, बीके राजू भाई एवं पचमढ़ी की रूपा बहन भी उपस्थित थे l कार्यक्रम के अंत में सभा में उपस्थित सभी भाई बहनों सहित वीर जवानों द्वारा मातृभूमि की रक्षा के लिए नारे प्रतिज्ञा की एवं सम्मानीय 33 बटालियन के सूबेदार साहब को ईश्वरीय सौगात भेंट की गई l कार्यक्रम अत्यंत सराहनीय रहा l जय हिंद जय भारत जय जवान l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display