सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा

Register for this event
Apr 24 - 24, 2022 09:30 AM To 02:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Rally
  • Project
    "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    आवास कॉलोन, जीरापुर
  • Center Phone
    09575347591
  • Center
    ZIRAPUR
  • Center Email
    zirapur@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा ( "Surakshit Bharat" Road Safety Motor Cycle Rally (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    BK Madhu <br/>BK Bhagyalaxmi <br/>BK Vaishali<br/>BK Neelu<br/>BK Namrata
  • Guests
    श्री. विष्णु पंवार जी (भाजपा मंडल अध्यक्ष), श्री. बलराम टांक (नगर पालिका अध्यक्ष), श्री. राधा वल्लभ गुप्ता जी (कॉलेज प्रोफ़ेसर), श्री. हजारीलाल दांगी जी (पूर्व विधायक), श्री. प्रकाश पुरोहित जी (जनपद अध्यक्ष)
  • Beneficieries
    2000
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय, जीरापुर सेवा केंद्र के यातायात एवं परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान के तहत नगर में सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा निकाली गई । बाइक रैली के माध्यम से सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया । रैली के पूर्व सुरक्षित भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी, कॉलेज प्रोफेसर, जनपद अध्यक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष, ब्रह्मा कुमारी नम्रता, ब्रह्मा कुमारी वैशाली, ब्रह्माकुमारी विजयलक्ष्मी ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया । सभी अतिथियों ने अपनी शुभकामनाएं दिया । ब्रह्मा कुमारी वैशाली बहन ने कहा की, मन को नियंत्रित करने के लिए कहा जिससे यात्रा करते हुए भी स्वयं को नियंत्रित कर सकते हैं, स्वयं को सुरक्षित कर सकते है। मन को नियंत्रित के लिए उन्होंने राज योग का अभ्यास करने की सलाह दिया तथा सड़क के नियमों का पालन करने पर जोर दिया । कुमारी दीपिका ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति के द्वारा सबका स्वागत किया । ब्रह्मा कुमारी वैशाली बहन ने शब्दों से स्वागत कर सभी का अभिवादन किया । सभी को ब्रह्माकुमारी सीमा ने राजयोग का अनुभव कराया । ब्रह्माकुमारी मधु ने इन सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मानित किया गया । सभी बाइकर्स को स्लोगन सम्मान स्वरूप में भेंट किया गया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display