मेरा देश मेरी शान के अंतर्गत प्राचीन धरोहरों की करे रक्षा

Register for this event
Jul 28 - 28, 2022 08:30 AM To 10:30 AM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SHIPPING, AVIATION & TOURISM WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    Mera Desh Meri Shaan (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से वरदानी धाम हरायपुरा से किला परिसर शाजापुर, मध्य प्रदेश
  • Center Phone
    09993025828
  • Center
    SHAJAPUR
  • Center Email
    shajapur@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    मेरा देश मेरी शान के अंतर्गत प्राचीन धरोहरों की करे रक्षा ( Mera Desh Meri Shaan (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी,<br/> ब्रह्माकुमार दीपक भाई
  • Guests
    भ्राता सुरेश व्यास जी - नित्यानंद ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष, अम्बावतिया जी - वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, मनोज विश्वकर्मा, सुभाष पाटीदार, मनोहर भाई, सौदान सिंह भाई, बिहारी लाल गुर्जर, तोलाराम भाई, सुनील भाटी, सत्यम भाई, बाबूलाल टेलर, गंगाराम राठौर, प्रदीप श्रीवास्तव, रवि भाई, मंजू बहन, द्रौपदी बहन, वीणा बहन, माला बहन, सुमन बहन, शांति बहन, अंजलि बहन, कांता बहन, पुष्पा बहन, शीतल बहन, मीना बहन, गोदावरी बहन, रेखा बहन, राधा बहन, ममता बहन, साधना बहन, एवं अन्य शहर के गणमान्य नागरिक व संस्था के सदस्य
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने बताया कि..... <br/>मेरा देश विभिन्नता में एकता में विश्वास रखता है यहां विभिन्न धर्मों, जातियों, जनजातियों एवं भाषाओं वाले व्यक्ति साथ-साथ रहते हैं भारत अपनी संस्कृति व परंपराओं तथा ऐतिहासिक विरासत के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है फिर भी हमारा यह दायित्व बनता है कि हम और अधिक प्रगति के लिए अपने देश को स्वच्छ, शांतिपूर्ण, भ्रष्टाचार मुक्त, सामाजिक समस्याओं, महिलाओं के प्रति अपराधों, प्रदूषण,एवं वैश्विक तापमान से मुक्त रखें..<br/> हम भारत के नागरिक हैं और हमारे इस नागरिक होने के नाते यह आवश्यक है कि हम सभी व्यक्तिगत स्तर पर अपने देश के लिए कुछ अच्छा करें जन-जन में भाईचारे की भावना पैदा करें एवं शांति के साथ आर्थिक विकास के लिए प्रयासरत रहें अपने जीवन में मूल्य शिक्षा को अपनाएं हमारे शहर को हमारे भारत को स्वच्छ बनाने में सहयोग करें समाज के लिए समस्या ना बने बल्कि समस्याओं का निदान करने में अपना सहयोग करें हर मानव, हर जाति, प्रकृति, हर जीव का भी सम्मान करें मतदान आपका और हमारा अधिकार है मतदान भी अवश्य करें..<br/> इस प्रकार से हर कार्य में अपना सहयोग देकर एक सच्चा, वफादार नागरिक, देश रक्षक नागरिक होने का अपना कर्तव्य पूरी ईमानदारी से पालन करें.<br/> कार्यक्रम में ब्रह्माकुमार दीपक भाई ने कहा कि....<br/> कहते भी हैं कि हजारों मीलों की यात्रा की शुरुआत करने से पहले एक कदम उठाना आवश्यक होता है तो आओ हम सब मिलकर परस्पर हाथ में हाथ देकर अपने भारत को स्वर्णिम भारत बनाने में सहयोग करें l<br/> इसी प्रकार ब्रह्माकुमारी चंदा बहन ने भी मेरा देश मेरी शान विषय पर उद्बोधन देते हुए आज के इस कार्यक्रम कि सभी को बधाई दी और कहा कि हम सब मिलकर भारत को स्वर्णिम भारत बनाने में अपना सहयोग अवश्य करें l<br/> ब्रह्माकुमारी ममता बहनजी ने कार्यक्रम में विश्व शांति, सदभावना के लिए सभी को राजयोग का अभ्यास भी करवाया l<br/> उक्त कार्यक्रम में सभी को एक प्रतिज्ञा पत्र दिया गया जिसमें देश के प्रति हमारी क्या कर्तव्य है उस अर्थ प्रतिज्ञा करवाई गई एवं सभी ने संकल्प भी लिया कि हम देश को स्वर्णिम भारत बनाने में सहयोग करेंगे l<br/> प्रतिज्ञा में मुख्य बिंदु यह रहे है....<br/> (1)मैं अपनी मातृभूमि का सदैव सम्मान करुंगा /करूंगी<br/>(2) मैं सभी धर्मों का सदैव सम्मान करुंगा/ करूंगी<br/>(3) मैं सदैव सैनिकों एवं सिपाहियों का सम्मान करुंगा/ करूंगी<br/>(4) मैं अपने परिसर को स्वच्छ एवं स्वास्थ्य प्रदर्शनी का प्रयास करूंगा/ करूंगी एवं साथ-साथ दूसरों को भी प्रेरित करूंगा /करूंगी<br/>(5) मैं नए स्वर्णिम युग के विकास के लिए सदैव सहयोग करूंगा/ करूंगी<br/>(6) मैं सदैव नारी कन्याओं एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करुंगा /करूंगी<br/>(7) मैं अपने भारत में आतंकवाद का सदा विरोध करूंगा /करूंगी<br/>(8) मैं अपने जन्मदिन पर सदैव एक वृक्ष लगाऊंगा /लगाऊंगी<br/>(9) मैं सदैव जल एवं बिजली की बचत करूंगा/ करूंगी<br/>(10) मैं सदैव भ्रष्टाचार का विरोध करूंगा /करूंगी<br/>प्रतिज्ञा करने के बाद सभी भाई-बहन किला रोड पहुंचे एवं किला रोड शाजापुर कि प्राचीन विरासत किला परिसर तक पहले पैदल यात्रा निकाली एवं सभी ने नारे लगाए<br/>*मेरा देश मेरी शान, <br/>*भारत माता की जय, <br/>*वंदे मातरम, <br/>* मेरा भारत महान है...<br/>* हमारी संस्कृति हमारी पहचान है...<br/><br/>आदि नारे लगाते हुए किला परिसर में भ्रमण किया एवं ब्रह्माकुमारी पूनम बहन जी ने कहा कि यह प्राचीन धरोहर है हमारी विरासत है हमारा कर्तव्य है कि हम प्राचीन धरोहरों पर जाते रहे एवं हमारे बच्चों को प्राचीन धरोहरो के बारे में अवगत कराते रहें ताकि वहाँ मनुष्यो की आवा जाहि बनी रहे वहाँ रौनक लगी रहे और हमारी सरकारें (पुरातत्व विभाग) भी उन विरासत पर अपना ध्यान देते रहे उनकी देखभाल एवं मेंटेनेंस सही प्रकार से करते रहे l<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display