राजनेताओ का सम्मान समारोह

Register for this event
Sep 08 - 08, 2022 05:00 PM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Felicitation Ceremony/Samman Samaroh
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Center
  • Center Phone
    07987843722
  • Subject/Topic/Theme
    राजनेताओ का सम्मान समारोह ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    आजादी के अमृत महोत्सव प्रोजेक्ट के अंतर्गत ग्रेटर डबरा के नवनिर्वाचित सभी वार्डों के पार्षदों का जवाहर गंज आनंद सरोवर ब्रह्माकुमारी सेंटर पर सम्मानित किया गया l जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रेसिडेंट दीपक भार्गव, कायस्थ समाज के पूर्व अध्यक्ष भरत श्रीवास्तव उपस्थित रहे l इनका सम्मान पगड़ी पट्टा माला पहनाकर सम्मानित किया गया l मुख्य अतिथि दीपक भार्गव ने कहा कि राजनीति में दया और करुणा को सम्मिलित करने की अति आवश्यकता है l तभी हम अपने अपने क्षेत्र में कुशल प्रशासक कार्य कर पाएंगे l उन्होंने बताया कि हमारा मन अंदर से जितना शांत होगा उस कार्य को हम और भी बेहतर कर पाएंगे l वर्तमान समय में हमें अपने अंदर दया और करुणा लाने की बहुत जरूरत है l कायस्थ समाज के पूर्व अध्यक्ष भरत भाई जी ने ब्रम्हाकुमारी में सिखाएं जा रहे राजयोग मेडिटेशन से सभी पार्षदों को जुड़ने की अपील की और उन्होंने बताया कि मैं भी सुबह एक घंटा राजयोग का अभ्यास करता हूं इससे में सारे दिन अपनी सेवाएं सुचारू रूप से शांत मन से करता हूं l डबरा जवाहर गंज की संचालिका सुधा बहन ने कहा कि वर्तमान समय में हमारे जीवन से मूल निकलते जा रहे हैं l बिना मूल्य के प्रशासन करना अति कठिन है पहले हमें अपने अंदर का प्रशासन ठीक करना होगा l दिव्य गुणों की धारणा करनी होगी l सभी के प्रति दया और करुणा का भाव रखना होगा l ब्रम्हाकुमारी सीता बहन ने मुख्य अतिथि और सभी वार्ड से आए हुए नवनिर्वाचित पार्षदों का ब्रह्माकुमारी सेंटर में पधारने पर उनका आभार व्यक्त किया l
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display