Industrial Expo In Faridabad

Register for this event
Mar 11 - 14, 2022 10:00 AM To 08:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Industrial Expo
  • Occasion
    --
  • Venue
    Faridabad
  • Center Phone
    09891912447
  • Center Email
    nit.fbd@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Industrial Expo In Faridabad ( General )
  • Speaker
    --
  • Guests
  • Beneficieries
    15000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    फरीदाबाद में 11 मार्च से 15 मार्च तक इंडस्ट्रियल एक्सपो का आयोजन दो अलग-अलग स्थानों पर किया गया जिसमें लगभग 700 इंडस्ट्रीज ने भाग लिया सभी इंडस्ट्रीज में अपने अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शन किया गया | इस एक्सपो में भाग लेने के लिए ब्रह्माकुमारीज के व्यापार एवं उद्योग प्रभाग को आमंत्रित किया गया जोकि दो अलग-अलग एसोसिएशन द्वारा यह एक्सपो का आयोजन किया गया जिसमें 15000 से अधिक व्यापारी एवं उद्योगपतियों ने अवलोकन किया| <br/><br/>एक्सपो की विशेष बात यह रही की व्यापार एवं उद्योग प्रभाग द्वारा व्यापार एवं उद्योग में मोटिवेशनल प्रोग्राम तथा सॉफ्ट स्किल ट्रेनिंग कराई जाती है इसकी जानकारी सभी को मिली काफी मात्रा में कंपनी के एमडी तथा एचआर हेड ने ट्रेनिंग प्रोग्राम की पूरी जानकारी ली साथ ही साथ उन्होंने अपनी कंपनी और इंडस्ट्री में कार्यक्रम कराने के लिए आमंत्रित भी किया जिसमें से दो इंडस्ट्रीज में तो तुरंत ही अलग-अलग विषय पर कार्यक्रम कराए गए | <br/><br/>यह एक्सप्रो काफी बड़े स्तर का था जिसमें केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा जी तथा लोकल एमएलए राजेश नागर जी ने व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के स्टाल पर पर्सनली विजिट करके व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के कारण व्यापार में जो निराशा का माहौल है ऐसे निराशा एवं चिंता ग्रस्त वातावरण से बाहर निकालने में व्यापार एवं उद्योग प्रभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा तनाव मुक्त व्यापार करने की अनेक प्रकार की टिप्स भी दे रहा है | <br/><br/>व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की दिल्ली जोनल कोऑर्डिनेटर उषा दीदी के मार्गदर्शन में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ बीके पूनम बहन फरीदाबाद एवं राज सिंह भाई मधुबन बिजनेस विंग तथा अन्य साथियों ने मिलकर कुशलतापूर्वक ईश्वरीय सेवा में योगदान दिया.
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जी हरियाणा के मंत्री मूलचंद शर्मा जी तथा लोकल एमएलए राजेश नागर जी ने व्यापार एवं उद्योग प्रभाग के स्टाल पर पर्सनली विजिट करके व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की भूरी भूरी प्रशंसा की उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड के कारण व्यापार में जो निराशा का माहौल है ऐसे निराशा एवं चिंता ग्रस्त वातावरण से बाहर निकालने में व्यापार एवं उद्योग प्रभाग अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है तथा तनाव मुक्त व्यापार करने की अनेक प्रकार की टिप्स भी दे रहा है |
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display