Mahashivratri Mahotsav

Register for this event
Feb 22 - 22, 2024 08:05 AM To 12:50 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( MEDICAL WING, POLITICIANS SERVICES WING, RELIGIOUS WING, SECURITY SERVICES WING )
  • Category
    Public Event, Rally
  • Occasion
    Shiv Jayanti
  • Venue
    Prajapita Brahmakumari Isvariya Vishwa Vidyalay, Khajuraho.
  • Center Phone
    09425834268
  • Center
    KHAJURAHO
  • Center Email
    khajuraho@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Mahashivratri Mahotsav ( General )
  • Speaker
    B K Vidhya
  • Guests
    वरिष्ठ डॉक्टर रामअवतार शुक्ला जी, बमीठा ग्राम के सरपंच भ्राता सनत जैन जी ,डॉक्टर राजेश शर्मा जी, साथ ही खजुराहो के टी आई भ्राता वाल्मीकि चौबे जी ने भी झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा शंकर पार्वती जी की चैतन्य झांकी बहुत आकर्षक रही जो हमें प्रेरित करती है कि हमें भी अपने जीवन में दिव्य संस्कारों को धारण कर ऐसा जीवन बनाना है।
  • Beneficieries
    1496
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    *ब्रह्माकुमारीज़ ने शिव बारात निकालकर सभी भक्तों को मंत्रमुग्ध किया* <br/><br/><br/> खजुराहो के ग्राम बमीठा में ब्रह्माकुमारी आश्रम पर शिव ध्वजारोहण कर महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया गया<br/><br/> ध्वजारोहण वृंदावन साहू जी के कर कमलो द्वारा किया गया <br/> इसी तारतम्य में शिव बारात निकालकर महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया। <br/>यह शिव बारात खजुराहो रोड से प्रारंभ हुई जिसमें सभी माता बहनों ने कलश एवं भाइयों ने शिव झंडे को लेकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया । <br/><br/>शिव बारात में शिव जी के साथ-साथ शंकर पार्वती जी की चैतन्य झांकी एवं उनके सभी बाराती के रूप में बच्चों ने भी आनंद लिया । <br/>यह बारात बमीठा थाने पर पहुंची, वहां पर बमीठा थाना प्रभारी भ्राता पुष्पद शर्मा जी एवं समस्त स्टाफ ने शिव परमात्मा की आरती करके आशीर्वाद प्राप्त किया एवं ब्रह्माकुमारी विद्या बहन जी ने उनको ईश्वरीय प्रसाद भी भेंट किया । <br/><br/>यह यात्रा पन्ना रोड होते हुए गई ,जहां जगह-जगह पर अनेक गणमान्य नागरिकों ने भगवान शिव की आरती व अर्चन पूजन किया । <br/>जिसमें वरिष्ठ डॉक्टर रामअवतार शुक्ला जी, बमीठा ग्राम के सरपंच भ्राता सनत जैन जी ,डॉक्टर राजेश शर्मा जी, साथ ही खजुराहो के टी आई भ्राता वाल्मीकि चौबे जी ने भी झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा शंकर पार्वती जी की चैतन्य झांकी बहुत आकर्षक रही जो हमें प्रेरित करती है कि हमें भी अपने जीवन में दिव्य संस्कारों को धारण कर ऐसा जीवन बनाना है। <br/><br/> पूरे नगर का भ्रमण करते हुए यह शिव बारात राम जानकी मंदिर पहुंची । <br/>जहां पर भव्य स्वागत के साथ साथ ब्रह्मकुमारी बहनों ने महाशिवरात्रि पर्व का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि -- हम अपने जीवन में मूल्यों को धारण करें तभी हमारा यह संसार मूल्य निष्ट संसार बन पाएगा और यही वास्तविक शिवरात्रि हैं क्योंकि शिव परमात्मा आकर हमारे जीवन में मूल्य निष्ट समाज की एक आशा की किरण लाते हैं इसीलिए हम सब शिव जयंती मनाते हैं। <br/>अंत में सभी को ईश्वरीय प्रसाद एवं पत्रिका भेंट की गई।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    खजुराहो के टी आई भ्राता वाल्मीकि चौबे जी ने भी झांकी की प्रशंसा करते हुए कहा शंकर पार्वती जी की चैतन्य झांकी बहुत आकर्षक रही जो हमें प्रेरित करती है कि हमें भी अपने जीवन में दिव्य संस्कारों को धारण कर ऐसा जीवन बनाना है
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display