दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण-खुशियों का बिग बाजार

Register for this event
May 29 - 29, 2022 05:10 PM To 07:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Public Event
  • Project
    Spiritual Empowerment for Kindness & Compassion
  • Occasion
    --
  • Venue
    Dabra Center
  • Center Phone
    09589352052
  • Subject/Topic/Theme
    दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण-खुशियों का बिग बाजार ( Spiritual Empowerment for Kindness & Compassion )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Rajendra Kanele (International President, Vaisya Samaj), Deepak Bhargava (Vishwa Hindu Parisad Adhaksh )
  • Beneficieries
    60
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    डबरा शहर में जवाहर गंज स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा आनंद सरोवर में दया एवं करुणा के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण वर्ष के अंतर्गत "खुशियों का बिग बाजार`" विषय पर एक कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ग्वालियर से प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर BK प्रह्लाद भाई जी पधारे। जिसमें उन्होंने खुशनुमा जीवन जीने की कला सिखाई और बताया कि हमारे विचार ही हमारे जीवन का आधार है। अगर अपने जीवन को खुशनुमा बनाना चाहते हैं तो हमें अपने विचारों को सकारात्मक व शक्तिशाली बनाना होगा और विचारों को सकारात्मक बनाने का आधार है राजयोग मेडिटेशन; जिसके द्वारा अपने मन को परमात्मा से जोड़ते हैं; जिससे हमें असीमानंद सुख व शांति की महसूसता होती है; जिसके द्वारा हमारा हर कर्म श्रेष्ठ व औरों को सुख देने वाला बनता है ;जिससे हमें सभी से दुआएं मिलती हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने जीवन में धन के साथ-साथ दुआएं कमाना भी सीखना चाहिए और यह एक ऐसा व्यापार है जिससे हमें सदा लाभ ही लाभ होता है क्योंकि आज के समय में इस दुनिया में सुख सुविधा की हर एक चीज उपलब्ध है लेकिन कोई ऐसा बाजार नहीं जहां खुशी को खरीदा जा सके। धन कमा कर के हम सब कुछ खरीद सकते हैं लेकिन खुशी प्राप्त करने के लिए हमें केवल दुआएं कमाना सीखना होगा। अपनी सोच, वाणी और हर कर्म के द्वारा सभी से दुआएं लेना सीखना होगा; तभी हमारा जीवन खुशी के खजाने से भरपूर होगा। साथ ही मुसीबत के समय जब कमाया हुआ धन काम नहीं आता, उस समय केवल दुआएं ही हमारा सुरक्षा कवच बनती हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य समाज श्री राजेंद्र कनेले जी ने भी कार्यक्रम के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। विशेष अतिथि, विश्व हिंदू परिषद अध्यक्ष श्री दीपक भार्गव व शुभम गुप्ता जी ने भी इस कार्यक्रम की सराहना की । सेवा केंद्र प्रभारी बीके सीता बहन ने सभी का धन्यवाद किया अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय सौगात व सभी को प्रसाद वितरित किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display