Sep 21 - 21, 2022 10:30 AM To 03:15 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Rally
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Rampur Roadways, Fire Station
  • Center Phone
    09410466971
  • Subject/Topic/Theme
    Bike Rally ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    Shri Mukul Shukla - Mukhya Agnishaman Adhikari, Shrimati Ragini Saksena - Roadways Adhikari
  • Beneficieries
    100
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    सुरक्षित भारत सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की और से मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारी संस्था के यातायात प्रभाग द्वारा जन साधारण में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए राष्ट्रव्यापी बाइक रैली के आयोजन की योजना बनाई गयी है। इस बाइक रैली का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेवारी के बारे में जागरूकता पैदा करना, नियमों का पालन करने के लिए युवाओं को प्रोत्साहित करना, गति के साथ सुरक्षा और आध्यात्मिकता को शामिल करना है।<br/>संस्था की बी के पार्वती दीदी ने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा सुरक्षित भारत प्रोजेक्ट के तहत सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का पैगाम जन जन तक पहुंचाने के लिए सारे भारत में 170 से भी अधिक मोटर साइकिल यात्राएं हजार शहरों व नगरों में प्रवास कर रही है 10 हजार सड़क सुरक्षा शांतिदूत के बेहतरीन प्रयासों से 10 करोड़ देश बहुओं की सुरक्षित भारत स्वर्णिम भारत के निर्माण में भागीदार बनाया जायेगा। स्व शक्ति, विश्वास भरते हुए ये यात्रायें परिवर्तन की अग्रदूत बनेगी। कॉलेजेज, स्टूडेंट्स, ऑटोमोबाइल्स शोरूम, हॉस्पिटल को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के प्रति जागरूक करते हुए साथ ही हर इंसान में छुपी मानवता को जगाते हुए यातायात पुलिस तथा ड्राइवर्स को सम्मान देने की भावना के बीज बोते हुए सकारात्मक छवि बनायेगी। इस श्रृंखला में अपने शहर रामपुर में यह मोटर बाइक रैली 21 सितम्बर 2022 को रामपुर के प्रमुख मार्गों पर निकाली गई। इस यात्रा के शान्ति दूत लगभग 21 केलवे रूट पर सड़क सुरक्षा, जीवन सुरक्षा का पैगाम देते हुए अनवरत चलते रहे रामपुर संचालिका कुमारीज बीके संगीता दीदी, बीके प्रभा बहन, बीके पारुल बहन ने किया। इस अवसर पर पारूल बहन ने यात्रा के बारे में यातायात नियमों के बारे मे जानकारी दी और सभी से ट्रैफिक रूल्स पालन करने की प्रतिज्ञा भी कराई। उसके बाद सम्मानित अतिथियों ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। नगर भ्रमण के समय जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया रामपुर रोडवेज की इंचार्ज रागिनी सक्सेना, अन्नपूर्णा स्वीट हाउस तथा अग्नि सम्मान मुख्य अधिकारी ने यात्रा का स्वागत किया इस यात्रा में 50 बाइक चालक भाई और बहने थे जिसमे हरिदत्त शर्मा, रमाशंकर, राहुल, दिलीप प्रदीप, मनोज, गौरव भाई ब्रह्माकुमारी संस्था से जुड़े सैकड़ों भाई बहन ने इस यात्रा के साक्षी भी बने तथा साथ में पार्टिसिपेट किया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display