एकता ही विश्व शांति का आधार

Register for this event
Mar 11 - 11, 2024 04:00 PM To 06:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( EDUCATION WING, YOUTH WING, POLITICIANS SERVICES WING )
  • Category
    Campaign
  • Occasion
    --
  • Venue
    Golden World Retreat Center
  • Center Phone
    09425111393
  • Subject/Topic/Theme
    एकता ही विश्व शांति का आधार ( General )
  • Speaker
    MLA
  • Guests
  • Beneficieries
    150
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    *विश्व शांति का आधार है एकता - विधायक, साहब सिंह गुर्जर जी*<br/>इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी ग्वालियर के लगाए गए ब्रह्माकुमारीज मालनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना, सात दिवसीय शिविर के समापन पर पहुंचे मुख्य अतिथि विधायक ग्रामीण क्षेत्र साहब सिंह गुर्जर जी ने कहा l आज मैं इस शिविर में पहुंचकर अपने आप को बहुत धन्य महसूस कर रहा हूं l जिसमें विद्यार्थियों द्वारा एकता का जो पाठ पढ़ाया जा रहा है l हम सब एक हैं " हिंदू मुस्लिम सिख इसाई, आपस में भाई-भाई" वास्तव में विश्व शांति का आधार एकता ही है हमें एक दूसरे की भावनाओं को सम्मान देते हुए, एक दूसरे के विचारों की कद्र करते हुए, एकता का पाठ पढ़ना भी है और पढ़ना भी है l और यह शिविर इन बच्चों के अंदर यह शिक्षा बहुत अच्छे से भर रहा है l ऐसे शिविर आयोजित होने ही चाहिए l आईटीएम ग्वालियर की डायरेक्टर डॉक्टर मीनाक्षी मजूमदार जी जो शिविर में पहुंच कर बहुत भाव विभोर हो गई l कितने अच्छे संस्कार विद्यार्थियों के अंदर दिए जा रहे हैं कितना अच्छा स्वागत और सम्मान करने की जो कला सिखाई जा रही है l यह वास्तव में राष्ट्र निर्माण में एक अच्छे कार्य की शुरुआत है और हमें इसमें सहयोग करना ही चाहिए l आईटीएम ग्वालियर के डीएसडब्ल्यू डॉ मनोज मिश्रा जी ने सभी विद्यार्थियों को अपना आशीर्वाद दिया कि आप अपनी सफलता के शिखर पर पहुंचे l ब्रह्माकुमारी की संचालिका ज्योति बहन ने विद्यार्थियों को सफलता के तीन सूत्र दिए<br/> 1- कभी भी किसी व्यर्थ बात को पकड़ के न रखें l जल्दी से जल्दी बात को भूल कर आगे बढ़ जाए l 2- कभी भी किसी से अपनी तुलना करके अपना मन खराब ना करें l 3 - सदा अपने आप को व्यस्त और मस्त रखें l अधिवक्ता उच्च न्यायालय आर.के. जोशी जी ने अपने विद्यार्थी जीवन का अनुभव व्यक्त किया कि वास्तव में यह वह उम्र है जिसमें संघर्ष और हिम्मत दोनों का ही संतुलन रखना होता है l जिसके लिए ब्रह्मा कुमारीज में सिखाए जा रहे आध्यात्मिक ज्ञान और राजयोग से यह सब कुछ सहज ही संभव हो सकता है l इसीलिए विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ थोड़ा सा समय ध्यान लगाने पर भी करना होगा l वाणी भारती स्कूल मालनपुर के उपसंचालक कुशल जैन ने सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया कि आपने मुझे इस कार्यक्रम में बुलाया l मेरी शुभकामनाएं सभी के साथ हैं l इसी प्रकार दीवान मालनपुर थाना गोविंद जी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी और ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने सभी के अंदर हिम्मत भरते हुए कहा कुछ भी हो जाए लेकिन हमें अपनी हिम्मत कभी खत्म नहीं करना है l अपना मनोबल सदा बनाए रखना है l "धीरे चल, पर चलता चल" राष्ट्रीय सेवा योजना के संचालक नरेंद्र वर्मा जी ने अपने 7 दिन के शिविर के अनुभव व्यक्त किए l ब्रह्माकुमारीज के कैंपस में यह शिविर लगाना हमारे लिए बहुत ही सार्थक रहा l विद्यार्थियों को इतना अच्छा वातावरण मिला, नई ऊर्जा मिली l अब वह अपने आगे आने वाले भविष्य के लिए सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ सकते हैं l अंत में विद्यार्थियों को अपने भविष्य उज्जवल बनाने के लिए संकल्प कराए गए l हम अपने जीवन को खुशनुमा एवं सकारात्मक बनाएंगे नए राष्ट्र के निर्माण में सदा सहयोगी रहेंगे धन्यवाद🙏🏻
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display