Integrated Approach in Science, Technology & Spirituality for Sustainable Future

Register for this event
Mar 13 - 13, 2022 04:30 PM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( SCIENTISTS, ENGINEERS & ARCHITECTS WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Sukh Shanti Bhawan, Neelbad, Bhopal
  • Center Phone
    08319247113
  • Center Email
    neelbad.bpl@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    Integrated Approach in Science, Technology & Spirituality for Sustainable Future ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Rajyogini BK Neeta, BK Ramkumar, BK Neeraj, BK Hema
  • Guests
    Sh. Satyendra Maurya (DGM, MP Electricity Board), Dr. Aditya Naroliya (Chairman, Vikramaditya Group of Institutes), Dr. Manish Billore (Principal, SISTEC College, Bhopal), Dr. Anil Kothari (Director General, MP Council of Science and Technology)
  • Beneficieries
    45
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    ओम शांति<br/>"आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर" अभियान के अंतर्गत 13 मार्च 2022 को ब्रम्हाकुमारीज़, सुख शांति भवन, नीलबड़ भोपाल द्वारा साइंटिस्ट एंड इंजीनियरिंग विंग के अंतर्गत "Integrated Approach in Science, Technology and Spirituality for Sustainable Future" विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।<br/>कार्यक्रम का शुभारंभ बी.के. डॉ प्रियंका एवं बी.के. डॉ. देवयानी बहन ने मनोरंजक एक्सरसाइज द्वारा की। इसके बाद बी.के. हेमा दीदी ने कार्यक्रम की रूपरेखा से सबको अवगत कराया।<br/>कार्यक्रम का कुशल संचालन करते हुए बी.के. नीरज भाईजी ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से साइंस (विज्ञान) और स्पिरिचुअलिटी (अध्यात्म) के बैलेंस की महत्वता को दर्शाया और इस संतुलन को ही विश्व के भविष्य को उज्जवल बनाने का आधार बताया। साथ ही अध्यात्म को अपने दैनिक कार्यों में कैसे उपयोग करना है इसके लिए कार्यक्रम के बीच बीच में एक 1 मिनट का मेडिटेशन भी करवाया गया। <br/>बीके दिलीप भाईजी ने बहुत सुंदर गीत गाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया एवं सभी में उमंग उत्साह जगाया।<br/>कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अनिल कोठारी जी, डायरेक्टर जनरल (एमपी काउंसिल ऑफ साइंस), डॉ. मनीष बिल्लौरे, प्रिंसिपल ( सिस्टेक), डॉ. आदित्य नारोलिया, चेयरमैन (विक्रमादित्य ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट), श्री सत्येंद्र मौर्य, डिप्टी जनरल मैनेजर (एम.पी.ई.बी.) उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम का पूर्णत: लाभ लिया तथा अपने अपने अनुभव भी साझा किए। डॉ. अनिल कोठारी जी ने उपरोक्त विषय की तारीफ कर इसको काफी गहरा विषय बताया। साथ में आपने बढ़ते दुखों का कारण टेक्नोलॉजी के उपयोग में अध्यात्मिकता के अभाव को बताया। <br/>इसके पश्चात बीके रामकुमार भाईजी ने संकल्पों के मनोविज्ञान के उदाहरण से राजयोग मेडिटेशन को आसान शब्दों में सबके समक्ष रख संस्था द्वारा कराए जाने वाले 7 दिवसीय निःशुल्क कोर्स के बारे में भी बताया।<br/>कार्यक्रम के अंत में सुख शांति भवन भोपाल की डायरेक्टर राजयोगिनी बी.के. नीता दीदी जी ने अपने आशीर्वचनों से सबको लाभान्वित किया एवं सर्व को मेडिटेशन कमेंट्री के द्वारा शांति का अनुभव भी कराया। उपस्थित सभी अतिथियों का आभार बी.के. डॉ. ध्रुव भाईजी द्वारा प्रगट किया गया।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback
    1. The activities were very motivational as well as energizing. 2. Brahma Kumaris is playing a wonderful role in the elevation of society. 3. Meditation experience was very enriching.

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display