स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका

Register for this event
Mar 06 - 06, 2023 06:00 PM To 09:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( JURISTS WING )
  • Category
    Conference, Public Event
  • Project
    Role of Jurists in Establishment of Golden India (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    भाग्यविधाता भवन बैतूल
  • Center Phone
    09425381855
  • Center
    BETUL
  • Center Email
    betul@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका ( Role of Jurists in Establishment of Golden India (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    Bd Rathi ji (judge)<br/>Bk Manju didi ji
  • Guests
    प्रणेश कुमार पांडे (जिला सत्र न्यायाधीश) ब्रजकीशोर पांडे जी
  • Beneficieries
    680
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    ब्रह्माकुमारीज़ भाग्यविधाता भवन के प्रथम वर्षगाठ समारोह में पहुचे जिले भर के न्यायविद<br/><br/>- स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका विषय पर सम्मलेन का सफल आयोजन<br/><br/>- न्यायमूर्ति बी डी राठी जी ने न्यायविदों के जीवन में राजयोग की आवश्यकता पर डाला प्रकाश<br/><br/>ब्रह्माकुमारीज के नवनिर्मित भाग्यविधाता भवन के प्रथम वर्षगांठ के शुभ अवसर पर आयोजित न्यायविद सम्मेलन एवं स्नेह समारोह “स्वर्णिम भारत की स्थापना में न्यायविदों की भूमिका” का आयोजन किया गया । इस अवसर पर हाई कोर्ट के मुख्य वक्ता रिटायर्ड जस्टिस न्यायमूर्ति श्री बी डी राठी जी , मुख्य आतिथी जिला सत्र न्यायालय के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्राणेश कुमार प्राण जी जिला, बेतूल के अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री बृजेश ब्रजकिशोर पांडे जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर जिले के कई न्यायाधीशों, वरिष्ठ अधिवक्ताओं, समेत कई अधिवक्ता गण तथा न्यायपालिका से जुड़े हुए महानुभावों ने हिस्सा लिया। अपने मुख्य वक्तव्य में माननीय न्यायमूर्ति श्री बीडी राठी जी ने न्याय प्रणाली में आध्यात्मिकता का कैसे समावेश किया जाए इस विषय पर अपने अनुभव के आधार पर उपस्थित न्यायविदों को प्रेरणा दी । उन्होंने कहा कि अगर हम आध्यात्मिकता को अपने जीवन में अपना लें और दिन में कुछ समय के लिए भी राजयोग का अभ्यास करें तो हम सही मायने में अंदर से सशक्त होंगे हमारी बुद्धि शुद्ध होगी तथा हम सही निर्णय कर पाएंगे। आज न्याय व्यवस्था का क्षेत्र ऐसा क्षेत्र है जहां हमें अध्यात्मिकता का रुख अपनाने की जरूरत है । मुख्य अतिथि जिला सत्र न्यायाधीश श्री प्रणेश कुमार पांडे प्राणेश कुमार प्राण ने अपने न्यायाधीश होने के अनुभव को लोगों से साझा किया तथा न्याय व्यवस्था में क्या क्या समस्याएं आती है तथा कहां सुधार की आवश्यकता है इस विषय को स्पष्ट किया । सम्मानीय अतिथि के रुप में पधारे श्री ब्रजकिशोर पांडे जी ने अधिवक्ताओं की जीवन में आध्यात्मिकता के समावेश को महत्वपूर्ण बताया और कहां कि इस प्रकार के आयोजन न्याय वेदों के प्रति हमेशा होते रहना चाहिए ताकि इस वर्ग के लोग अपने निजी जीवन में तनाव मुक्त और भयमुक्त रह सके । कार्यक्रम की शुरुआत में बेतूल ब्रह्माकुमारीज की संचालिका बी के मंजू बहन जी ने सभी मेहमानों का शब्दों से स्वागत किया ।<br/><br/>इस अवसर पर अन्य मेहमान भी उपस्थित रहे<br/><br/>अधिवक्ता एवं सी ए जगमोहन खंडेलवाल जी , सिविल जज लक्षमण ड़ोडवे जी ,सी जी एम् धीरेन्द्र मंडलोई जी , सिविल जज कमलेश मीणा जी , सिविल जज के एस मेढ़ा जी, अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राकेश बंसल जी , बी के सुनीता बहन जी , रिटायर्ड हाई कोर्ट जस्टिस बी डी राठी जी , बी के मंजू बहन जी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बैतूल प्रनेश कुमार प्राण जी ,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सी ए राजीव खंडेलवाल जी, ए डी जे दीपिका मालवी जी, ए डी जे आदेश मालवी जी, वरिष्ठ अधिवक्ता आर के जी वर्मा जी, आशीष कुमार टाकले जी<br/><br/>भाग्यविधाता भवन प्रथम वर्षगाठ समारोह - केक काटकर भाग्यविधाता भवन के प्रथम वर्षगांठ का उत्सव मनाया गया तथा वीडियो प्रेजेंटेशन के द्वारा गत वर्ष हुई सेवाओं को विस्तार से दिखाया गया।<br/><br/>कार्यक्रम में अंत - में बी के अरुणा बहन ने सभी को राजयोग का अभ्यास कराया । ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन ने सभी को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    सम्मानीय अतिथि के रुप में पधारे श्री ब्रजकिशोर पांडे जी ने अधिवक्ताओं की जीवन में आध्यात्मिकता के समावेश को महत्वपूर्ण बताया और कहां कि इस प्रकार के आयोजन न्याय वेदों के प्रति हमेशा होते रहना चाहिए ताकि इस वर्ग के लोग अपने निजी जीवन में तनाव मुक्त और भयमुक्त रह सके ।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display