Foundation of Success in Business -Empowered Mind

Register for this event
Mar 19 - 19, 2023 05:00 PM To 07:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Seminar
  • Occasion
    --
  • Venue
    Brahmakumaris Center
  • Center Phone
    09540942518
  • Subject/Topic/Theme
    Foundation of Success in Business -Empowered Mind ( General )
  • Speaker
    BK Pooja Didi<br/>BK Jyoti Didi
  • Guests
    Sh. Mahander Partap Ji (Pardhan of Nangla Market) Sh. Buta Singh Ji (Pardhan of Jawahar Colony Market) Sh. Nagerder Bhadana (Ex. MLA NIT Faridabad) Sh. Mahander Bhadana (Parsad)
  • Beneficieries
    150
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    व्यापार की सफलता का आधार सशक्त - मन विषय पर कार्यक्रम का किया गया आयोजन <br/>सैकड़ों लोगों ने की कार्यक्रम में शिरकत <br/>रंगारंग कार्यक्रम बना आकर्षण का केंद्र<br/><br/>व्यापार की सफलता का आधार - सशक्त मन के विषय को लेकर फरीदाबाद संजय एनक्लेव में स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय शाखा राजयोग भवन में व्यापारियों व उद्योगपतियों के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया , कार्यक्रम का शुभारंभ परमात्मा की याद से किया गया | कार्यक्रम में आए हुए सभी व्यापारियों एवं मंच पर आसीन सभी मेहमानों का तिलक, बैच और तुलसी के पौधों के द्वारा स्वागत किया गया |<br/><br/>हम सभी मनुष्य आत्माओं का जीवन एक नाटक है और हमें यह नाटक प्ले करने के लिए सारे अधिकार प्राप्त हैं लेकिन हम सारे रोल तभी प्ले कर सकते हैं जब हम अपने आपको चैतन्य शक्ति आत्मा समझ कर कार्य करेंगे उक्त विचार फरीदाबाद जवाहर कॉलोनी ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र की वरिष्ठ राजयोगी शिक्षिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी पूजा दीदी जी ने अपने वक्तव्य में बताया | मन को शक्तिशाली बनाने के लिए जरूरी है उस परम शक्ति परमात्मा से संबंध जोड़ना | उन्होंने सभी को यह संकल्प भी कराया कि मैं एक महान आत्मा हूं इस विचार के साथ दिन की शुरुआत करें |<br/>स्थानीय सेवा केंद्र के मुख्य संचालिका ज्योति दीदी जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि व्यापार के लिए सशक्त मन का होना क्यों जरूरी है क्योंकि कई बार हम कुछ वस्तुओं को देखकर या फिर कुछ बातों को पकड़ कर बैठ जाते हैं जिसके कारण हमारे मन की शक्ति क्षीण होने लगती हैं इसके लिए कुछ एक्टिविटी भी कराई और यह भी बताया कि हमें जीवन में केवल एक ही चीजों के पीछे नहीं भागना है हमारे जीवन में बहुत से नए नए अवसर आते हैं हमें आपस में मिलजुल कर उन अवसरों का लाभ उठाना है यह भी बताया कि जीवन का लक्ष्य अपने मन को स्वस्थ तंदुरुस्त बनाना है | <br/>कार्यक्रम में आए हुए हमारे मुख्य अतिथि नंगला व्यापार मंडल के प्रधान भ्राता महेंद्र प्रताप भड़ाना जी, फरीदाबाद के पूर्व विधायक भ्राता नगेंद्र भड़ाना जी, भ्राता महेंद्र सरपंच पार्षद जी, जवाहर कॉलोनी मार्केट प्रधान बूटा सिंह जी सभी ने इस कार्यक्रम में शिरकत दी | जवाहर कॉलोनी मार्केट प्रधान बूटा सिंह जी ने अपने वक्तव्य में बताया कि हम आपस में एक-दो का सहयोग करेंगे अपने मन को सुधारेंगे तभी हम किसी भी कार्य में सफलता प्राप्त कर सकते हैं और यह तभी संभव है जब हम परमात्मा से अपना संबंध जोड़ेंगे |<br/><br/>कार्यक्रम में मंच संचालक के रूप में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी शोभा दीदी जी हाजिर रहे | दीप प्रज्वलन किया गया | कार्यक्रम की समाप्ति परमात्मा की याद से कॉमेंट्री के द्वारा की गई अंत में सभी अतिथियों को परमात्मा के घर से सौगात भेंट दी गई | कुमारी दीपा ने अपना गीत भी प्रस्तुत किया |<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display