WORK LIFE BALANCE

Register for this event
Jul 28 - 28, 2023 02:00 PM To 03:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Seminar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड, मनेरी.
  • Center Phone
    08085531012
  • Subject/Topic/Theme
    WORK LIFE BALANCE ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ,में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, ब्रिगेडियर विक्रम साहनी (कंपनी के यूनिट हेड)
  • Guests
    ब्रिगेडियर विक्रम साहनी (कंपनी के यूनिट हेड)
  • Beneficieries
    70
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    <br/> ब्रह्माकुमारीज़ मण्डला के द्वारा इंटरनेशनल कम्फर्ट टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लिमिटेड मनेरी में "वर्क लाइफ बैलेंस" पर सेमिनार का आयोजन किया गया।<br/>इस कार्यक्रम में मण्डला क्षैत्रीय संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी साथ में ब्रह्माकुमारी ओमलता दीदी, कंपनी के यूनिट हेड ब्रिगेडियर विक्रम साहनी, मैनेजर अर्पित पाठक एवं कंपनी के स्टाफ उपस्थित रहे।<br/><br/>सर्वप्रथम ब्रम्हाकुमारी ममता दीदी और ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी का गुलदस्ते से स्वागत किया गया।<br/><br/> इस सेमिनार में राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी ममता दीदी ने कहा कि वर्क लाइफ़ को बैलेंस करने के लिए हमें टाइम टेबल बनाना चाहिए जिसमें पर्सनल और प्रोफेशनल कार्य की लिस्ट हो, इसके साथ व्यवहार को अच्छा बनाकर हर कार्य करना है। क्रोध कभी भी नहीं करना है। सच्चाई को सभ्यता के साथ स्पष्ट करें। हमें सात्विक शुद्ध भोजन ग्रहण करना चाहिए जिससे हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहे क्योंकि जैसा अन्न वैसा मन होता है। अपने आप को खुश रखने के लिए अपने लिए समय निकालकर अपने से बातें करनी चाहिए।<br/><br/>ब्रम्हाकुमारी ओमलता दीदी ने कहा कि हमें अपने कार्य को पूरी निष्ठा जिम्मेवारी और अपनेपन से करना चाहिए। लाइफ को बैलेंस रखने के लिए घर का काम घर में और ऑफिस का कार्य ऑफिस में करना चाहिए। जैसे हमारी सोच होती है वैसी हमें प्राप्ति होती है इसलिए कार्य को शुभ भावना के साथ करें। यदि हम बैलेंस रखने की कला सीख लेते हैं हर परिस्थिति को हैंडल कर सकते हैं।<br/><br/>ब्रिगेडियर विक्रम साहनी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का और ब्रह्माकुमारी बहनों को धन्यवाद दिया कि यहां पर आकर सभी को वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बताया इसके साथ उन्होंने कहा कि हम सभी को सदा मुस्कुराते रहना चाहिए और घर पहुंच कर अपने माता-पिता भाई-बहन बच्चों से मुस्कुरा कर बात करें क्योंकि मुस्कुराने से वातावरण हल्का होता है।<br/><br/>सभी ने इस कार्यक्रम की बहुत प्रशंसा की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए कहा।<br/>
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
    ब्रिगेडियर विक्रम साहनी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान का और ब्रह्माकुमारी बहनों को धन्यवाद दिया कि यहां पर आकर सभी को वर्क लाइफ बैलेंस के बारे में बताया इसके साथ उन्होंने कहा कि हम सभी को सदा मुस्कुराते रहना चाहिए और घर पहुंच कर अपने माता-पिता भाई-बहन बच्चों से मुस्कुरा कर बात करें क्योंकि मुस्कुराने से वातावरण हल्का होता है।
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display