बीके डॉक्टर प्रेम मसंद जी रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट , श्री प्रदीप तिवारी जी एडिटर राज एक्सप्रेस, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र शर्मा जी, श्री पंकज पाठक जी , बीके डॉ. रीना दीदी जी
Guests
बीके डॉक्टर प्रेम मसंद जी रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट , श्री प्रदीप तिवारी जी एडिटर राज एक्सप्रेस, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र शर्मा जी, श्री पंकज पाठक जी , बीके डॉ. रीना दीदी जी
<br/>ब्रह्माकुमारीज, ब्लेसिंग हाउस के ज्ञान मोती सभागार में मीडिया सेमिनार का आयोजन किया गया। " इंपावर्ड मीडिया फॉर बेटर वर्ल्ड " विषय पर कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारीज, संस्थान के हेड क्वार्टर माउंट आबू से पधारे बीके डॉक्टर प्रेम मसंद जी रेडिएशन ऑनकोलॉजिस्ट थे। बीके डॉ प्रेम मसंद जी ने उपस्थित सैकड़ों की संख्या में मीडिया कर्मियों को संबोधित किया।<br/><br/>बीके डॉ. रीना दीदी जी ने सभी के प्रति आशीर्वचन व्यक्त किए एवं राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास भी कराया। बीके डॉ. रावेंद्र भाई जी ने ब्रह्माकुमारीज की मीडिया प्रभाग की सेवाओं पर प्रकाश डाला।<br/>साथ साथ सभी मीडिया कर्मियों को सौगात देकर पगड़ी एवं पट्टे पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन किया।<br/><br/>कार्यक्रम के अतिथि श्री प्रदीप तिवारी जी एडिटर राज एक्सप्रेस, वरिष्ठ पत्रकार श्री महेंद्र शर्मा जी, श्री पंकज पाठक जी वरिष्ठ, स्वतंत्र पत्रकार एवं कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।