स्वर्णिम भारत का आधार - मूल्य निष्ठ व्यापार

Register for this event
May 15 - 15, 2022 06:00 PM To 08:00 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( BUSINESS AND INDUSTRY WING )
  • Category
    Sneh Milan
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Ugamnagar Campus ,Opp. Brahmakumaris,Surat Varachha Center.
  • Center Phone
    9446771773
  • Center Email
    varachha.srt@bkivv.org
  • Subject/Topic/Theme
    स्वर्णिम भारत का आधार - मूल्य निष्ठ व्यापार ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    B.K. Krina Behn (Mumbai - Vile Parle)
  • Guests
    Mr. Ishwarbhai (Owner, Uagamnagar Campus, Surat), Mr.Pravinbhai Ghoghari (M.L.A, Surat ), Mr. Rameshbhai Vaghasiya (Vice President, Chamber of Commerce, Surat), Mr. Mathurbhai Sojitra (Owner, Mani Exports), Mr. Harikrushnabhai Patel (Retired I.G and Joint Police Commissioner, Surat)
  • Beneficieries
    500
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    सूरत वराछा के ब्रह्मा कुमारीस सेवाकेंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत "स्वर्णिम भारत का आधार - मूल्य निष्ठ व्यापार" विषय पर सूरत शहर के वराछा विस्तार के व्यापार ओर इंडस्ट्रीज के साथ जुड़े सभी व्यापारी भाइयों के साथ उनके परिवार वलोकेलिए स्नेहमिलन कर्यक्रम का आयोजन किया गया |<br/>कार्यक्रम का शुभारम्भ मेडिटेशन के साथ किया गया |सेवाकेंद्र प्रभारी ब्र. कु . त्रुप्तिबहन ने वेलकम स्पीच द्वारा सभी का दिल से स्वागत किया | सूरत वराछा के अग्रगण्य व्यापारी भाईओ तथा ब्रह्माकुमारी क्रीनाबहन ,ब्र. कु . त्रुप्तिबहन , ब्र. कु. जैमिनाबहन के वरदहस्तो से दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन विधि को संपन्न किया गया ओर साथ ही विश्व को शांति का योगदान दीया | कुमारिओ ने स्वागत नृत्य के साथ सभी का वेलकम किया |<br/>हर व्यापारी का अंतिम लक्ष्य कम पूंजी और मेहनत से मुनाफा कमाना या एक सफल व्यापारी बनना होता है। किसी भी व्यवसाय की पूर्ण सफलता की कुंजी व्यापार में ईमानदारी, धैर्य, साहस, सद्भावना और सहयोग जैसे गुणों का समावेश होता है | सफलता एक यात्रा है,मंजिल नहीं है। हर परिस्थिति में स्वयं को स्थिर रखना ही जीवन की सच्ची सफलता है। स्वर्णिम भारत बनाने के लिए हमारा क्या सहयोग हो सकता है जिसे ब्रह्माकुमारी क्रीनाबहन (मुंबई - विले पार्ले ) ने सुंदर गतिविधि के साथ-साथ मूल्यनिष्ठ व्यापार के सूत्र से सभी को अवगत कराया। | कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन ब्रह्माकुमारी आरतीबहन ने किया| इस कार्यक्रम का 500 आत्माओं ने लाभ लिया |
  • Special Moments
    सूरत वराछा के अग्रगण्य व्यापारी भाईओ तथा ब्रह्माकुमारी क्रीनाबहन ,ब्र. कु . त्रुप्तिबहन , ब्र. कु. जैमिनाबहन के वरदहस्तो से दीप प्रज्वलन कर उद्घाटन विधि को संपन्न किया गया । विश्व को शांति का योगदान दीया |
  • Cultural Programs
    कुमारिओ से स्वागत नृत्य
  • Testimonials
  • Follow Up
    दुसरे दिन से राज्योग्शिबिर का आयोजन किया गया |
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display