ब्रह्माकुमारी यूथ विंग द्वारा ` डिज़ाइन यॉर डेस्टिनी` अभियान में नई राजेंदर नगर क्षेत्र के जे. वी. एस. डी स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। *जे. वी. एस. डी स्कूल की प्रिंसिपल बहन मंजू सोनी जी, ब्र.कु.अनुष बहन, ब्र.कु.कपिल भाई स्कूल के शिक्षक तथा विद्यार्थी सम्मिलित हुए। <br/><br/>कार्यक्रम के दौरान-<br/>* ब्र.कु.अनुष बहन ने संकल्पों को भाग्य निर्माण का आधार बताते हुए ,यूथ को सकारात्मक संकल्प करने की प्रेरणा दी तथा संकल्पों को श्रेष्ठ बनाने में राजयोग का महत्व स्पष्ट किया।<br/>* ब्र.कु.कपिल भाई ने सभी को संस्था का परिचय दिया।<br/>* सभी से करुणा और दया का संकल्प पत्र हस्ताक्षरित कराया गया।<br/><br/>कर्मो से होगा भाग्य का निर्माण और युवा से होगा राष्ट्र का निर्माण।<br/><br/>