सुरक्षित भारत - सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा

Register for this event
Mar 29 - 29, 2022 10:00 AM To 05:30 PM
  • Organiser
    PRAJAPITA BRAHMA KUMARIS ISHWARIYA VISHWA VIDYALAYA ( TRANSPORT AND TRAVEL WING )
  • Category
    Campaign
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    --
  • Venue
    Swami Pritamdas Sabhagarh - Indore Premnagar
  • Center Phone
    9425316845
  • Subject/Topic/Theme
    सुरक्षित भारत - सड़क सुरक्षा मोटरसाइकिल यात्रा ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    --
  • Guests
    ब्र.कु. शशी दीदी (जोनल कोऑर्डिनेटर, एजुकेशन विंग एवं प्रभारी इंदौर प्रेमनगर मुख्य सेवाकेंद्र), ब्र.कु. हेमलता दीदी जी (मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक, इंदौर जोन ), गोविंद रुपानी (मेम्बर, आल इंडिया मोटर कांग्रेस), ब्र.कु. अनीता दीदी जी (जोनल कोऑर्डिनेटर, ट्रांसपोर्ट विंग), राकेश तिवारी (आल इंडिया मोटर कांग्रेस (म.प्र. यूनिट) )
  • Beneficieries
    5000
  • Audience Type
    --
  • Links
    --
  • Program Brief
    प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के प्रेमनगर सेवाकेंद्र द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर परियोजना के अंतर्गत- दस दिवसीय -“सुरक्षित भारत – सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा ” रैली एवं समापन समारोह का आयोजन किया गया। दस दिवसीय मोटर बाइक रैली इंदौर शहर में दिनांक 20 मार्च ज्ञानशिखर, इंदौर ज़ोन मुख्यालय से आरम्भ हुई एवं 29 मार्च इंदौर प्रेमनगर सेवाकेंद्र के स्वामी प्रीतमदास सभाग्रह में समाप्त हुई । <br/>बाइक रैली की शुरुआत सोनी गार्डन, बिजलपुर इंदौर से हुई जहाँ पर मुख्य अतिथियो ने हरी झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया एवं जन जन तक इस सुभ सन्देश को पहुचाने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था का धन्यवाद किया । अंत में रैली का समापन समारोह इंदौर प्रेमनगर सेवाकेंद्र द्वारा स्वामी प्रीतमदास सभाग्रह में आयोजित हुआ। सभा में मुख्य अतिथियो का स्वागत ब्र. यश्वनी दीदी एवं ब्र.कु. शारदा दीदी ने पुष्प गुच्छो, माला, पट्टे और ताज द्वारा किया । कु. तनिषा तारानी ने नृत्य द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में 200 से ज्यादा लोग उपस्थित थे ।<br/>तत्पश्चात सभी उपस्थित भाई बहनों को ब्र.कु. शकुंतला दीदी ने प्रतिज्ञा करवाई | कार्यक्रम का संचालन बहन मंजुषा जोहरी ने किया।<br/>अंत में सभी 150 रोड़ सेफ्टी मेसेंजर ( बाइक राइडर ) भाइयो को सर्टिफिकेट एवं सौगात दिया गया ।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display