Being in harmony with nature

Register for this event
Apr 22 - 22, 2023 06:30 PM To 08:00 PM
  • Organiser
    RAJYOGA EDUCATION AND RESEARCH FOUNDATION ( SCIENTISTS, ENGINEERS & ARCHITECTS WING )
  • Category
    Webinar
  • Project
    General (Azadi Ka Amrit Mahotsav)
  • Occasion
    World Earth Day
  • Venue
    ब्रह्माकुमारीज़ 3/60 दानिश कुंज कोलार, भोपाल
  • Center Phone
    09425303630
  • Subject/Topic/Theme
    Being in harmony with nature ( General (Azadi Ka Amrit Mahotsav) )
  • Speaker
    1) दीपक शर्मा, मुख्य अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, देहरादून <br/>2) डॉ विजय अग्रवाल कुलपति राम कृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन (आर के डी एफ) विश्वविद्यालय भोपाल <br/>3) डॉ सी एस वर्मा उप निदेशक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली <br/>4) एम एल पटेल अधीक्षक अभियंता मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल <br/>5) ब्रह्माकुमारीज़ कोलार शाखा की सेवा प्रभारी बी के किरण
  • Guests
    1) दीपक शर्मा, मुख्य अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, देहरादून 2) डॉ विजय अग्रवाल कुलपति राम कृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन (आर के डी एफ) विश्वविद्यालय भोपाल 3) डॉ सी एस वर्मा उप निदेशक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली 4) एम एल पटेल अधीक्षक अभियंता मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल 5) ब्रह्माकुमारीज़ कोलार शाखा की सेवा प्रभारी बी के किरण
  • Beneficieries
    50
  • Audience Type
    --
  • Program Brief
    22 अप्रैल 2023 विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ की कोलार शाखा, भोपाल द्वारा प्रकृति के साथ सामंजस्य विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वर्ष पृथ्वी दिवस की थीम प्रकृति के लिए निवेश (इन्वेस्ट इन अवर प्लेनेट) है। इस वेबिनार में दीपक शर्मा, मुख्य अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, देहरादून , डॉ विजय अग्रवाल कुलपति राम कृष्ण धर्मार्थ फाउंडेशन (आर के डी एफ) विश्वविद्यालय भोपाल , डॉ सी एस वर्मा उप निदेशक अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद दिल्ली , एम एल पटेल अधीक्षक अभियंता मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भोपाल एवं ब्रह्माकुमारीज़ कोलार शाखा की सेवा प्रभारी बी के किरण ने अपने विचार रखे। <br/>दीपक शर्मा जी ने कहा कि हमें प्रकृति के साथ सदभाव बनाकर रखना होगा। उसके लिए स्वयं को अनुशाषित होना होगा। डॉ विजय अग्रवाल जी ने तीन आर ( three R ) Reduce Reuse Recycle <br/> ( कचरा कम करें , पुनः उपयोग , पुनर्चक्रण ) का मंत्र दिया। <br/>डॉ सी एस वर्मा जी ने बताया कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु कई तरह के स्नातक एवं स्नातकोत्तर कोर्सेस करवाए जाते है। प्रोत्साहन हेतु छात्र विश्वकर्मा पुरुस्कार , क्लीन एंड स्मार्ट कैंपस अवार्ड भी दिए जाते हैं। <br/>एम एल पटेल जी ने कहा कि यदि हमें अपनी प्रकृति को बचाना है तो अपनी जड़ों में जाना होगा। अपने मूल स्वरुप को जानना होगा। सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प लेना होगा। ब्रह्माकुमारी बी के किरण ने बताया कि हमारे विचारों का प्रभाव प्रकृति पर पड़ता है जैसी हमारी सोच होगी वैसी प्रकृति का निर्माण होता है। प्रकृति को संरक्षित रखने में मैडिटेशन का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। कार्यक्रम का संचालन बी के आनंद भाई ने किया। बी के सुखेन्द्र भाई ने अंत में सभी का आभार व्यक्त किया। इस वेबिनार से 50 लोग लाभान्वित हुए।
  • Special Moments
  • Cultural Programs
  • Testimonials
  • Follow Up
  • Feedback

Event Media

Queries / Feedbacks

No data to display